बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डी.एल.एड ट्रेनिंग सेशन 2020-22 में एनरोल अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक अतिरिक्त अवसर प्रदान करने का फैसला किया है. इस अतिरिक्त अवसर के तहत डी.एल.एड प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्य अब अपने संस्थान के उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई 2021 से 13 जुलाई 2021 तक करेंगे.

इस संबंध में बिहार परीक्षा समीति ने ट्वीटर पर एक पोस्ट भी की है जिसमें अतिरिक्त अवसर प्रदान करने संबंधी सभी जानकारी दी गई है.

शुल्क भुगतान भी किया जा सकता है

इसके साथ ही बिहार परीक्षा समीति ने कहा है कि वे अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में त्रुटि सुधार भी दिनांक 14.07.2021 से 20.07.2021 तक करना सुनिश्चित करेंगे. यदि रजिस्ट्रेशन करने के साथ शुल्क जमा नहीं हो पाया है तो भी शुल्क भुगतान इस अवधि के दौरान यानी दिनांक 14.7.2021 से 20.7.2021 तक करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है. बता दें कि सेशन 2020-22 के लिए नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन 22-6-2021 से 05-07-2021 तक ऑनलाइन हुआ था.

पहले 5 जुलाई थी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने DElEd (फेस-टू-फेस) 2020-22 सत्र के लिए 22 जून से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी.  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की अंतिम तिथि 5 जुलाई को खत्म हुई थी. लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डी.एल.एड ट्रेनिंग सेशन 2020-22 में एनरोल अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने का एक और मौका दे दिया है. वहीं पंजीकरण शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बिहार बोर्ड ऑनलाइन भरे गए पंजीकरण फॉर्म के आधार पर एक डमी पंजीकरण कार्ड जारी करेगा.

ये भी पढ़ें

Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में SI के 560 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स

Karnataka SSLC Exam 2021: कर्नाटक SSLC परीक्षा 19 जुलाई से शुरू, 15 और 17 जुलाई को मॉक टेस्ट

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI