पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है. हर दिन जितने नए मरीज मिल रहे हैं उससे ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं. बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में जहां नए 104 संक्रमित मिले तो 142 लोग इस बीमार से स्वस्थ भी हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1,182 हो गई है. सबसे खास बात है कि हर दिन आ रही रिपोर्ट में कई ऐसे जिले आ रहे हैं जहां से एक भी नए संक्रमण का मामला सामने नहीं आ रहा है.


बिहार के तीन जिलों में ही मिले 10 से अधिक मरीज


बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो 24 घंटे में बिहार के सिर्फ 25 जिलों में ही कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इनमें कई जिले तो ऐसे हैं जहां एक-दो और तीन की संख्या में ही मरीज मिले हैं. दस से अधिक केस मिलने वालों में सिर्फ तीन ही जिले हैं. इनमें अररिया में 12, पटना में 11 और समस्तीपुर में 13 नए मामले सामने आए हैं.  






बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के आंकड़े



  • स्वस्थ हुए मरीज- 142

  • कोविड की जांच- 1,25,115

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,12,055

  • रिकवरी रेट- 98.51 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 1,182


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


बता दें कि बिहार में घटते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सात जुलाई से अनलॉक-4 शुरू हो चुका है. इसमें नियमों के साथ कई क्षेत्रों में छूट दी गई है. बिहार में अगर ऐसे ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ती रही और नए मरीजों की संख्या घटती रही तो बहुत जल्द बिहार को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Modi Cabinet: 2019 वाली शर्त पर क्यों माने CM नीतीश? मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह ने दी सफाई


Bihar Politics: एलजेपी में ‘टकरार’ जारी, पशुपति पारस के मंत्री बनते ही कोर्ट पहुंचे चिराग पासवान