Bihar DEIED 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार डीईएलईडी 2022 परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. प्रथम वर्ष के उम्मीदवारों के लिए बीएसईबी बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा 26 जुलाई से 1 अगस्त, 2022 तक और द्वितीय वर्ष के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 2 अगस्त, 2022 से शुरू होने वाली है. 

जानकारी के मुताबिक दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर 14 जुलाई को जारी किया जाएगा. यहां से कालेजों के प्राचार्य प्रवेश पत्र डाउनलोड कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी को मुहैया करायेंगे. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच पांच बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर दोनों परीक्षा के शेड्यूल देख सकते हैं.

जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं. 
  • बिहार डीएलएड 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. 
  • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
  • डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सहेज कर रख लें.

यह भी पढ़ें:

CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, हर छात्र के लिए बनाई गई स्पेशल डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड 

Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में इस तारीख से शुरू हो सकते हैं दाखिले, जानिए शेड्यूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI