Bihar OFSS Second Merit List 2020 Released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार ओएफएसएस 2020 की तीसरी मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंटरमीडिएट एडमिशंस के लिए ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स के जरिये आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


इसके द्वारा स्टूडेंट्स राज्य के इंटरमीडिएट कॉलेजेस में एडमिशन पाएंगे. ये एडमिशन सेशन 2020-21 के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो खुद को रजिस्टर करा चुके हैं वे बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशंस 2020 का स्टेट्स देखने के लिए सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है ofssbihar.in. इसके अलावा biharboardonline.bihar.gov.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.


इस तारीख तक ले लें एडमिशन –


बिहार इंटरमीडिएट एडमिशंस के लिए जारी तीसरी मेरिट लिस्ट रिलीज करने के साथ ही बिहार बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि किस तारीख तक स्टूडेंट्स क्लास 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 12वीं में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स एलॉटेड इंस्टीट्यूट में 04 से 08 सितंबर के बीच एडमिशन ले लें. यहां इस बात का ख्याल रखें कि इस समय-सीमा के भीतर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, जैसे डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, फीस का पेमेंट आदि. सभी औपचारिकताएं पूरी होने पर ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी. इसके पहले 25 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट भी रिलीज हो चुकी है. इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को 25 और 29 अगस्त 2020 के मध्य खुद को इनरोल कराना था.


एडमिशन हो जाता है आसान –


इस प्रक्रिया से एडमिशन के लिए अप्लाई करना स्टूडेंट्स को काफी आरामदायक लगता है. दरअसल यह एक कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म होता है जिससे राज्य के सभी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन पहुंच जाता है. इसकी फीस होती है 300 रुपए. एक फॉर्म भरके स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स चिंता मुक्त हो जाते हैं. स्टूडेंट्स के अंकों के हिसाब से मेरिट लिस्ट निकलती है और उसी हिसाब से उसे कॉलेज एलॉट होता है. यह प्रक्रिया पारदर्शी और विश्वसनीय है.


IAS Success Story: दूसरों से अलग, टॉपर गीतांजलि की स्ट्रेटजी कर सकती है आपकी मदद

CBSE Compartment एग्जाम 2020 हो सकते हैं सितंबर के एंड में, बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI