BSEB Class 12 Scruitny Application Date Extended: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड कक्षा 12 के लिए स्क्रुटनी एप्लीकेशन भरने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. वे स्टूडेंट जो अपने किसी भी विषय के अंकों से संतुष्ट न हों वे स्क्रुटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. नए बदले शेड्यूल के अनुसार अब ये आवेदन 03 जून 2020 तक किये जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड ने 24 मार्च 2020 को कक्षा 12 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया था. पुराने शेड्यूल के हिसाब से स्क्रुटनी आवेदन पत्रों को जमा करने की अंतिम तारीख 25 मई 2020 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
सोशल मीडिया पर उपलब्ध बिहार बोर्ड के नोटिस में यह कहा गया है कि वे कैंडिडेट जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट न हों वे एक विषय या सभी विषयों के लिये 03 जून तक स्क्रुटनी आवेदन पत्र भर सकते हैं. ऐसा करने के लिये उन्हें बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है www.biharboardonline.bihar.gov.in.
ऐसा था इस बार का 12वीं का परिणाम –
24 मार्च को डिक्लेयर हुए बिहार बोर्ड के 12वीं के परिणाम में इस बार कुल पास प्रतिशत 80.44 रहा. आर्ट्स स्ट्रीम से साक्षी कुमारी ने 94.8 परसेंट के साथ टॉप किया, वहीं कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने 94.6 परसेंट अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया और साइंस स्ट्रीम की टॉपर रहीं नेहा कुमारी 94.6 अंकों के साथ.
वापस आते हैं स्क्रुटनी एप्लीकेशन पर तो स्क्रुटनी एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आपको प्रति विषय 70 रुपये के हिसाब से शुल्क देना होगा. आज ही बिहार बोर्ड का दसवीं का परिणाम भी घोषित हो गया है और इसी के साथ इस साल कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेर करने वाला बिहार बोर्ड पहला बोर्ड बन गया है. वहीं बाकी स्टेट बोर्ड्स और सेंट्रल बोर्ड की तो अभी परीक्षायें भी आयोजित नहीं हुई हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI