Many Exams have Postponed due to Bharat Bandh 2020: किसान आन्दोलन के चलते 8 दिसंबर को भारत बंद है जिसके कारण बिहार समेत कई राज्यों एवं परीक्षा नियामक संस्थानों ने 8 और 9 दिसंबर 2020 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की 8 दिसंबर की परीक्षा स्थगित: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने 8 दिसंबर 2020 को होने वाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षाएं, बीएड पाठ्यक्रम के अंतर्गत यौगिक प्रायोगिक परीक्षा के अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रम की परामर्श कक्षाएं स्थगित कर दी गई है. स्थगित परीक्षा और परामर्श क्लास की सूचना आगे दी जाएगी.


बिहार डीएलएड (फेस टू फेस) की परीक्षा स्थगित: बिहार बोर्ड ने डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष के 8 दिसंबर की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं अब 15  दिसंबर को होगी. परीक्षा दोनों पालियों में होनी है.




  1. इंस्टीट़्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)ने 8 दिसंबर 2020 को होने वाली CA फाउंडेशन पेपर-1 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. अब यह परीक्षा 13 दिसंबर को होगी.

  2. उस्मानिया यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने 8 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इस परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

  3. ओडिशा लोक सेवा आयोग {OPSC} ने राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के 8 दिसंबर को होने वाले पेपरों को स्थगित कर दिया है. अब ये पेपर 2 जनवरी 2021 को होंगे. 8 दिसंबर को जनरल स्टडीज पेपर -I और जनरल स्टडीज पेपर-II के पेपर होने थे.

  4. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (DSPMU)झारखंड ने 8 दिसंबर की अपनी सभी परीक्षा स्थगित कर दी है. 8 दिसंबर को स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा दोनों पालियों में होनी थी. अब ये परीक्षाएं 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

  5. पटना विश्वविद्यालय ने 8 और 9 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. आठ दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 18 दिसंबर को जबकि 9 दिसंबर को होने वाली परीक्षा 22 दिसंबर को ली जाएगी. 9 दिसंबर को पहले  सीटिंग की परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम से होगी.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI