All India Bar Exam 2021: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जाम 2021 की आयोजन तिथि घोषित कर दी है. ऑफिशियल नोटिस में दी जानकारी के अनुसार यह परीक्षा अगले साल 21 मार्च को आयोजित होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें बार काउंसिल ऑफ इंडिया हमारे देश में लॉयर्स की ऐपेक्स बॉडी है और लॉ एजुकेशन को रेग्यूलेट करती है. इन्होंने ही घोषणा की है कि ऑल इंडिया बार एग्जाम XVI का आयोजन 21 मार्च 2021 को होगा.


परीक्षा की तारीख के विषय के बारे में बताने के साथ ही बार काउंसिल ने घोषणा की कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 दिसंबर 2021 से आरंभ हो जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख है 26 फरवरी 2021.


दूसरी परीक्षा तारीख भी हुई घोषित


काउंसिल ने बार एग्जाम XVI की आयोजन तिथि घोषित करने के साथ ही बार एग्जाम XV की तारीख की भी घोषणा कर दी है. दरअसल कोरोना के कारण ऑल इंडिया बार एग्जाम XV कई बार कैंसिल हो चुका है. अंततः बार काउंसिल ने साफ किया है कि यह परीक्षा 24 जनवरी 2021 के दिन आयोजित होगी.


नोटिस में आगे कहा गया है कि बार काउंसिल, ऑल इंडिया बार एग्जाम देशभर के 50 शहरों में और 140 सेंटर्स पर आयोजित कराएगा. बार काउंसिल ने यह भी साफ किया कि अब घोषित हुईं परीक्षा तिथियां फाइनल हैं और किसी भी हाल इन्हें आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि ऑल इंडिया बार एग्जाम XV के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तिथि 19 दिसंबर 2020 थी और परीक्षा 24 जनवरी 2021 के दिन आयोजित की जाएगी.


अन्य जरूरी तिथियां


ऑल इंडिया बार एग्जाम XVI की आयोजन तिथि जहां 21 मार्च है, वहीं इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 06 मार्च 2021 को जारी कर दिए जाएंगे. नोटिस में आगे बताया गया है कि इस परीक्षा के लिए एग्जाम फीस डिपॉजिट करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी 2021 है और ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


IAS Success Story: दो प्रयास दोनों में चयनित, किस स्ट्रेटजी से बने प्रियांक IAS ऑफिसर, आइये जानते हैं  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI