असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओँ पर अंतिम फैसला 18 जून को लिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर राज्य में कोविड -19 पॉजिटिविटी रेट दो फीसदी से कम होगा तभी बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी.

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारीइस संबंध में सीएम ने ट्वीट कर लिखा है , "एचएसएलसी, उच्च मदरसा और एचएस फाइनल ईयर की परीक्षाओं के संबंध में अंतिम निर्णय 18 जून को एडु विभाग और विभिन्न अन्य हितधारकों के बीच बैठक में लिया जाएगा." उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट ने सिफारिश की थी कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा की अनुमति न दी जाए.

बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्देश देने की मांग को लेकर छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्टइन सबके बीच सोमवार को असम में छात्रों के एक समूह ने 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्देश देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. गौरतलब है कि असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं क्लास की हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट परीक्षा और असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाली 12वीं क्लास की परीक्षा मई में शेड्यूल होने वाली थी लेकिन ये एग्जाम कोविड-19 की सेकेंड वेव की वजह से स्थगित कर दी गई थी.

सीबीएसई सहित कई राज्य बोर्ड कर चुकें हैं परीक्षा रद्दबता दें कि सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद कई राज्य बोर्ड ने भी अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं कुछ राज्यों ने अभी भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. उम्मीद है कि ये राज्य भी जल्द ही कोई निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ें

Corona Lockdown: भारत में कब खुलेंगे स्कूल-कालेज? जानें अलग-अलग राज्यों की स्थिति

Board Exam 2021 Result: CBSE-ICSE समेत राज्यों के 12वीं बोर्ड के छात्रों का मूल्यांकन कैसे हो? आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI