CBSE CISCE Board Exam 2021 Results कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई और आईसीएसई समेत तमाम राज्यों के बोर्ड द्वारा12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज CBSE और ICSE समेत राज्य बोर्ड 12वीं के छात्रों की मार्किंग किस आधार पर करेंगे इस पर सुनवाई होगी.


गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया था कि कोरोना के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. CBSE और ICSE ने छात्रों को अंक देने के लिए ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तय करने के लिए सर्वोच्च अदालत से समय मांगा था.  आज दोनों बोर्डों को इस पर जानकारी देनी है. उम्मीद है कि सीबीएसई और आईसीएसई आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान छात्रों के मूल्यांकन मानदंड के बारे में बताएंगे. इन सबके बीच 12वीं के लाखों छात्र भी मॉर्किंग स्कीम घोषित किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


12वीं के छात्रों के लिए ये हो सकता है मार्किंग फॉर्मूला


बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए 4 जून को एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी. इन पैनल को 10 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे. वहीं पैनल द्वारा छात्रों के मूल्यांकन मानदंड को लेकर गहन मंथन किया गया है. सूत्रों की मानें तो पैनल 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन मानदंड की सिफारिश के लिए 30:30: 40 फॉर्मूले के पक्ष में है. इसका मतलब है कि 10वीं और 11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाए और 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाए.


जल्द 12वीं के परिणाम जारी करने की तिथि घोषित होने की संभावना


गौरतलब है कि अगर सुप्रीम कोर्ट सीबीएसई द्वारा बताए गए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया को मंजूरी दे देता है तो इसे लागू कर दिया जाएगा. इसके बाद जल्द ही 12वीं के परिणाम जारी किए जाने की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी. बता दें कि 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. सीबीएसई की परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्यों ने भी अपनी बोर्ड परीक्षा कैंसल कर दी थी.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: खुद को मेंटली मजबूत बनाकर अनुपमा अंजली ने तय किया यूपीएससी का सफर, जानें उनकी प्रेरणादायक कहानी


IAS Success Story: सोशल मीडिया का तैयारी के लिए किया इस्तेमाल, जानिए कैसे समीर सौरभ ने यूपीएससी में हासिल की सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI