उच्च और तकनीकी शिक्षा निदेशालय, अरुणाचल प्रदेश (APDHTE) आज यानि 19 अप्रैल से APJEE 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. उम्मीदवार अरुणाचल प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (APJEE) 2022 के लिए APDHTE की आधिकारिक वेबसाइट apdhte.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2022 तक है.
APJEE 2022 के एडमिट कार्ड 18 जून को उपलब्ध होंगे और परीक्षा 25 जून, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है. APJEE अरुणाचल प्रदेश के भाग लेने वाले संस्थानों में 3-वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. अभ्यर्थी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. उच्च और तकनीकी शिक्षा निदेशालय, अरुणाचल प्रदेश APJEE प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है. APJEE प्रवेश परीक्षा राज्य के पॉलिटेक्निक द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग और डिप्लोमा कार्यक्रमों में छात्रों को नामांकित करने के लिए आयोजित की जाती है.
एपीजेईई 2022 के लिए आवेदन करने के चरण
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार एपीडीएचटीई की आधिकारिक वेबसाइट apdhte.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: अब होम पेज पर APJEE 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
- चरण 4: अब लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
- चरण 5: फिर दस्तावेज अपलोड करें.
- चरण 6: अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
- चरण 7: अब में फाइनल पेज को डाउनलोड करें.
- चरण 8: अंत में उम्मीदवार फाइनल पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां निकली है 40 से अधिक पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI