ARSD College Bags Highest NAAC Score: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस कॉलेज को नैक से बहुत अच्छी ग्रेडिंग मिली है. इतना ही नहीं डीयू के किसी कॉलेज को नैक से मिलने वाली ये अभी तक की सबसे हाई ग्रेडिंग है. आज तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी कॉलेज को नैक ने इतना स्कोर नहीं दिया. बता दें कि आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने नैक ग्रेडिंग में 3.77 का स्कोर पाया है. डीयू का ये पहला कॉलेज है जिसे ये स्कोर मिला है.


इसके पहले इस कॉलेज के मिल चुकी है अच्छी ग्रेडिंग


बता दें कि पहली साइकिल में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉर्मस को हाईएस्ट ग्रेडिंग मिली थी जिसमें इसे A+ ग्रेड दिया गया था. इस समय श्रीराम कॉलेज को 3.65 का स्कोर मिला था. ग्रेडिंग की सेकेंड साइकिल में कॉलेज को A++ ग्रेडिंग मिली साथ ही स्कोर मिला 3.75. हालांकि आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज को और भी अच्छा स्कोर मिला है.


क्या कहना है कॉलेज का


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में कॉलेज का कहना है कि, नैक एक एपेक्स बॉडी है जो इंडिया में हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को ग्रेड देती है. नैक ने आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज को दूसरी साइकिल में A++ ग्रेड और सीजीपीए स्कोर 3.77 दिया है. ये बात गौर करने वाली है कि नैक द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी कॉलेज को दी जाने वाली ये अब तक की सबसे हाई ग्रेड है. ये ग्रेड कॉलेज की बहुत सी फील्ड में की गई मेहनत का नतीजा है. जैसे रिसर्च, एकेडमिक्स, प्लेमेंट्स, एक्स्ट्रा-क्यूरिकुलर एक्टिविटीज वगैरह.


सभी की मेहनत का नतीजा है


इस बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल ज्ञानतोष कुमार झा का कहना है कि ये अचीवमेंट अपने आप में खास है और कॉलेज से जुड़े हर व्यक्ति की मेहनत का नतीजा है. फिर चाहे वो स्टेक होल्डर हों, टीचर्स हों या स्टूडेंट्स. उन्होंने ये भी कहा की कॉलेज इसे न केवल बनाकर रखेगा बल्कि भविष्य में और अच्छा करने के लिए कोशिश करेगा.


यह भी पढ़ें: 7 हजार से ज्यादा शिक्षक पद के लिए बदली परीक्षा तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI