आंध्रा सरकार आज आंध्र प्रदेश टीचर एबिलिटी टेस्ट (APTET 2018) के रिजल्ट घोषित करेगी. APTET 2018 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in. पर उपलब्ध होंगे. APTET 2018 के लिए फरवरी 2018 में एग्जाम हुए थे.
रिजल्ट से पहले ही आंध्र प्रदेश एजुकेशन बोर्ड ने APTET 2018 एग्जाम की फाइनल Keys जारी कर दी थी.
जानें, कैसे चेक करें AP TET Results 2018
रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://aptet.apcfss.in/ पर लॉग इन करना होगा.
इसके बाद वहां आप AP TET Result 2018-2019 को देखें.
AP TET Result 2018-2019 मिलने के बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
लिंक ओपन होने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पार्सवर्ड एंटर करना होगा.
Submit बटन पर क्लिक करने के बाद AP TET Result 2018-2019 के रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे.
आप भविष्य के मद्देनज़र इन रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें
SSC CPO Recruitment 2018: SSC में इन पदों पर निकलीं पर 1200 से ज्यादा भर्तियां
CBSE ने 9th से 12th क्लास तक इंग्लिश कम्युनिकेटिव समेत 6 सब्जेक्ट हटाए
UPPSC Recruitment 2018: UPPSC ने निकाली टीचर्स की 10 हजार से ज्यादा नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI