ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने 1154 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल, पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान विभिन्न डिवीजन और वर्कशॉप के लिए किया जा रहा है, और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 25 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की लास्ट डेट 14 फरवरी 2025 है. उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, सिलेक्शन प्रोसेस और ऐप्लकेशन फीस जैसी जरूरी जानकारी जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल्स पढ़ सकते हैं.
इन पदों पर होनी है भर्ती
दानापुर डिवीजन – 675 पदधनबाद डिवीजन – 156 पदपं. दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन – 64 पदसोनपुर डिवीजन – 47 पदसमस्तीपुर डिवीजन – 46 पदप्लांट डिपो/पं. दीनदयाल उपाध्याय – 29 पदकैरिज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत – 110 पदमैकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर – 27 पद
इन सभी डिवीजन और वर्कशॉप में अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिक) परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (National Trade Certificate) या राष्ट्रीय परिषद या राज्य परिषद द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र भी होना चाहिए.
ये है सिलेक्शन प्रोसेस
अपरेंटिस पदों के लिए चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के 10वीं कक्षा और आईटीआई दोनों के अंकों का औसत लिया जाएगा और दोनों को समान महत्व दिया जाएगा. इस आधार पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण के लिए नामांकित किया जाएगा. यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह से अंकों पर आधारित होगी, और किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन नहीं किया जाएगा.
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
अधिसूचना के अनुसार, आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. यह शुल्क उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करना होगा. ध्यान रहे कि आवेदन शुल्क के अतिरिक्त, यदि कोई लेन-देन शुल्क हो तो वह उम्मीदवारों को स्वयं वहन करना होगा. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
यहां से करें अप्लाई
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए उन्हें रेलवे भर्ती सेल, पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 है, इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
यह भी पढ़ें: Jobs 2025: हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए जल्द कर लें अप्लाई, इस दिन खत्म हो रहा आवेदन प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI