Allahabad HC HJS Recruitment 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस के लिए आवेदन प्रोसेस प्रारम्भ हो चुकी है. जिसके लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट apps.allahabadhighcourt.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  


इस अभियान का लक्ष्य कुल 83 रिक्ति पदों को भरना है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी गई नोटिफिकेशन के मुताबिक हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रोसेस 15 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है. परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल है.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता


यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास 7 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.


उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


कितना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 1400 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, आवेदन करने वाले एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को 750 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं.


किस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट apps.allahabadhighcourt.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार UPHJS 2023 के लिंक पर जाएं.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट कर दें.

  • स्टेप 8: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें आवेदन


यह भी पढ़ें- Jobs 2024: राजस्थान में निकली इन नौकरियों के लिए तुरंत कर दें अप्लाई, सेलेक्शन के लिए करना होगा ये काम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI