Fake MBA Alert By AICTE: टेक्निकल बॉडी एआईसीटीई ने एमबीए स्टूडेंट्स को सावधान करते हुए एक नोटिस जारी किया है. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने स्टूडेंट्स और स्टेकहोल्डर्स से कहा है कि वे किसी भी ऐसे एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन न लें जो दस दिन में कोर्स पूरा करने के दावे कर रहा है. काउंसिल ने खास ऐसे कोर्सेस को लेकर स्टूडेंट्स को सावधान किया है जो मोटिवेशनल स्पीकर्स और इंफ्ल्यूएंसर्स द्वारा चलाए जा रहे हैं. एआईसीटीई का कहना है कि ये प्रोग्राम अप्रूव्ड नहीं हैं इसलिए किसी प्रकार के झांसे में न आएं.


क्रैश कोर्स हो रहे हैं ऑफर


एआईसीटीई ने इस बाबत नोटिस जारी करके स्टूडेंट्स और स्टेकहोल्डर्स को सावधान किया है कि वे ऐसे किसी क्रैश कोर्स के फेर में न आएं. ये क्रैश कोर्स मान्यता प्राप्त नहीं हैं और इनमें एडमिशन लेने से केवल आपका पैसा और समय बर्बाद होगा. कई मोटिवेशनल स्पीकर और इंफ्ल्यूएंसर्स सोशल मीडिया पर ऐसे कोर्सेस का ऐड कर रहे हैं. इससे स्टूडेंट्स धोखे में आकर प्रवेश ले लेते हैं और उनके पैसे फंस जाते हैं. सच तो ये है कि एमबीए जैसा कोर्स किसी भी मैथ्ड या टेक्निक द्वारा दस दिन में पूरा ही नहीं किया जा सकता.




सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिया हवाला


विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआईसीटीई ने इस बारे में बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का भी हवाला दिया जिसमें ये कहा गया है कि कोई भी संस्थान या यूनिवर्सिटी टेक्निकल कोर्स जिसमें एमबीए या मैनेजमेंट कोर्स शामिल हैं, वे बिना एआईसीटीई के अप्रूवल के नहीं दे सकते. कोई भी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री जिसमें एमबीए भी शामिल है बिना एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त किए नहीं दी जा सकती.


ये विज्ञापन बरगलाने वाले हैं


एआईसीटीई ने ये भी कहा कि एमबीए एक ऐसा कोर्स है जिसे दो साल में पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. बिजनेस और मैनेजमेंट के सारे एक्सपेक्ट इतने समय में ही पूरे किए जा सकते हैं. ऐसे में दस दिन में एमबीए करवाने वाले ये क्रैश कोर्स के विज्ञापन केवल स्टूडेंट्स को बरगलाने के लिए हैं. इनके झांसे में ना आएं. 


यह भी पढ़ें: यूपी में नये साल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI