आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापट्नम स्टेट एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट- 2021 (AP EDCET-2021) के लिए आज हॉल टिकट जारी कर देगा. रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

आंध्र यूनिवर्सिटी बीएड में एडमिशन के लिए 21 सितंबर को एपी AP EDCET-2021 आयोजित करेगा. परीक्षा एक ही सत्र में ऑब्जेक्टिव टाइप के एमसीक्यू फॉर्मेट में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

AP EDCET-2021 हॉल टिकट डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in /EDCET  पर जाएं.
  • डाउनलोड हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें (जब उपलब्ध हो).
  • रजिस्ट्रेशन / मोबाइल नंबर, क्वालिफाइंग हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और आगे बढ़ें
  • AP EDCET हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

उम्मीदवार AP EDCET-2021 के लिए मॉक टेस्ट दे सकते हैं

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर AP EDCET-2021 के लिए मॉक टेस्ट दे सकते हैं. मॉक टेस्ट उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न  को बेहतर ढंग से समझने और एक्चुअल एग्जाम के लिए प्रैक्टिस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट है.

नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर नजर बनाए रखें.

ये भी पढ़ें

NEET UG 2021: NEET यूजी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड करने होंगे दोबारा डाउनलोड, जानें वज

Madhya Pradesh College Reopening: 15 सितंबर से खुल जाएंगे MP में कॉलेज और यूनिवर्सिटी, करना होगा इन शर्तों का पालन

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI