Alternative Calendar For Class 6 To 8 Released: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान बच्चों को व्यस्त रखना खासा मुश्किल काम है. स्कूल भी बंद हैं और ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन क्लासेस के भरोसे हैं. ऐसे ही बहुत सी समस्याओं से निजात दिलाने के लिये मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट ने नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग से बच्चों को लिए अल्टरनेटिव एक्टिविटी कैलेंडर बनाने का आग्रह किया.


एनसीईआरटी ने यह कैलेंडर बना दिया है, जिसे यूनियन ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने लॉन्च किया. इस कैलेंडर के अंतर्गत बहुत सी एजुकेशनल एक्टिविटीज़ करायी जायेंगी जो स्टूडेंट्स को लॉकडाउन के इस पीरियड में इंगेज रखेंगी.


कैलेंडर की मुख्य बातें –




  • इस कैलेंडर में वीक-वाइज़ प्लान हैं, जिसमें स्टूडेंट्स के सिलेबस या टेक्स्टबुक पर बेस्ड फन और चैलेंजिंग एक्टिविटीज़ हैं.

  • ये किसी भी थीम को इस प्रकार बनाता है कि उससे कुछ न कुछ सीखा जा सके.

  • कैलेंडर का मुख्य उद्देश्य लर्निंग है फिर चाहे वो किसी भी तरीके से हो, किताबों से या किसी और एक्टिविटी के माध्यम से.

  • यह कैलेंडर टीचर्स को भी गाइडलाइन उपलब्ध कराता है कि कैसे वे सोशल मीडिया टूल्स और टेक्नोजिकल टूल्स का प्रयोग ठीक तरीके से शिक्षा प्रदान करने के लिये कर सकते हैं.

  • टीचर्स की गाइडलाइंस में यह भी साफ किया गया है कि विभिन्न टूल्स जैसे मोबाइल, रेडियो, टेलीविज़न को किस स्तर तक प्रयोग करना है.


जिनके पास न हो इंटरनेट –


इस कैलेंडर के निर्माण के समय इस बिंदु को भी ध्यान में रखा गया है कि जिन स्टूडेंट्स या पैरेंट्स के पास सोशल मीडिया टूल के इस्तेमाल के लिये इंटरनेट फैसिलिटी न हो, वे क्या कर सकते हैं. ऐसे अभिभावकों के लिये अलग से गाइडलाइन है कि उन्हें कैसे इसका हिस्सा बनाया जाये. इसके तहत ऐसे लोगों को एसएमएस या फोन कॉल के माध्यम से इन एक्टिविटीज़ के बारे में अवगत कराया जायेगा. आगे की सूचना यह है कि क्लास 9 से 12 तक का एक्टिविटी कैलेंडर भी जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा. इस वेबसाइट पर कैलेंडर पाया जा सकता है – www.ncert.nic.in.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI