कोविड ​​​​-19 मामलों में गिरावट को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में 2 सितंबर यानी आज से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 6ठीं, 7वीं , 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर से स्कूल खोल दिए गए हैं. इस संबंध में बुधवार को राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था. इससे पहले छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से कक्षा 1 से 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं.


इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को ग्राम पंचायतों और अभिभावक समितियों से सिफारिशें लेनी होंगी, जबकि शहरी क्षेत्रों में स्थित संस्थानों के लिए वार्ड पार्षदों और अभिभावक समितियों से सिफारिशें अनिवार्य होंगी.


जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 1से कम है वहां खोले गए हैं स्कूल
आदेश के मुताबिक स्कूल केवल उन्हीं जिलों में खोले जा रहे हैं जहां सात दिनों से कोरोनावायरस सकारात्मकता दर एक प्रतिशत से कम रही है. छात्रों को ऑल्टरनेटिव डेज में कक्षाओं में भाग लेना होगा, जिसका अर्थ है कि एक दिन में कुल संख्या में से केवल आधे छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही खांसी, सर्दी और बुखार से पीड़ित बच्चों को स्कूल आने की अनुमति नहीं दी गई है.


ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह रहेंगी जारी
आदेश में ये भी कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी और छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए.


ये भी पढ़ें


Jamia Millia Islamia : जामिया यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को मिली AICTE से मान्यता


बड़ी चिंता: स्कूल खुलते ही पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित इन 5 राज्यों में बच्चों में कोरोना के केस बढ़


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI