NEET 2018: पिछले साल की तुलना में Cut Off में आई गिरावट, यहां चेक करें क्वालिफिकेशन मार्क्स
एबीपी न्यूज | 04 Jun 2018 01:45 PM (IST)
NEET 2018 Cut off Marks: देशभर के नामी कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस साल कट ऑफ में गिरावट आई है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2018 के रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जारी कर दिए हैं. इससे पहले CBSE ने जानकारी दी थी कि 5 जून को रिजल्ट जारी किए जाएंगे, लेकिन एक दिन पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिए गए. देशभर के नामी कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस साल कट ऑफ में गिरावट आई है. जनरल कैटेगरी के जिन कैंडिडेट्स ने 720 में से 119 से 691 के बीच मार्क्स स्कोर किए हैं वह क्वालीफाई हो गए हैं. जबकि SC, ST और OBC कैंडिडेट्स के लिए कट ऑफ 96 तय की गई है और इसकी रेंज 118 तक है. जनरल कैटेगरी के दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ 96 से 118 के बीच है, वहीं SC, ST और OBC के स्टूडेंट्स कट ऑफ रेंज 96 से 118 के बीच ही है. बात अगर साल 2017 की करें तो जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 131 थी, जबकि SC, ST और OBC के लिए कट ऑफ 107 थी. बता दें कि NEET का एग्जाम देश के नामी मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS के दाखिले के लिए लिया जाता है. हालांकि AIIMS जैसे संस्थान में एडमिशन के लिए अलग से एग्जाम लिया जाता है. NEET 2018 का एग्जाम 6 मई देश के 130 शहरों में बनाए गए 2,255 सेंटर पर लिया गया था. इस साल 13 लाख स्टूडेंट्स ने NEET का एग्जाम दिया था.