हवस का तांडव मचाने वाले दरिंदों को पहचानिए...मासूम की हत्या कर मां से किया था दुष्कर्म
देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम के मानेसर में हुई खौफनाक घटना दिल दहला देने वाली है. इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. लेकिन, अब पुलिस स्केच जारी कर गुनहगारों की तलाश कर रही है....आगे जानिए....
अब इस मामले में पुलिस स्केच जारी करने के साथ ही सीसीटीवी फूटेज भी खंगाल रही है.
आश्चर्य की बात यह है कि यह पूरी घटना आईएमटी थाने के आसपास ही हुई है...आगे जानिए...
इसके बाद पांच घंटों तक उसे हवस का शिकार बनाया जाता रहा...आगे जानिए...
इसी बीच बच्ची ने रोना शुरू कर दिया और उसके शोर के आरोपी गुस्से में आ गए. उनमें से एक ने मासूम बच्ची को सड़क पर पटक दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई...आगे जानिए....
महिला घटना की रात अपनी नौ माह की बच्ची के साथ मां-बाप के घर जाने के लिए निकली थी. इसी बीच एक ऑटो ने उसे लिफ्ट दी. फिर ऑटो में बैठे तीन लोगों ने उससे छेड़खानी शुरू कर दी....आगे जानिए....