सूरत में कालेधन का नया ठिकाना, नाली से निकले 500 के पुराने नोट
काली कमाई की बाकी रकम नाली में बहकर अब तक न जाने कहां से कहां पहुंच चुकी होगी.
कोई नहीं जानता है कि 500 रुपए के कितने नोट नालियों में बहाए गए थे. गटर से जो नोटों के टुकड़े बरामद हुए हैं, उनकी कीमत मुश्किल से 10-12 हजार रुपए है...आगे जानिए...
लोगों का मानना है कि जरूर किसी कालेधन के कुबेर ने पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से बचने के लिए अपनी ब्लैकमनी को नाली में बहा दिया होगा...आगे जानिए...
देखते ही देखते हजारों रुपए के नोट गटर से बाहर निकाले गए. गटर से नोट निकलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. जिसे भी पता चला वो गटर से निकले काले खजाने को देखने पहुंच गया...आगे जानिए...
तो कीचड़ के साथ गटर से बाहर निकले 500 रुपए के पुराने नोटों के टुकड़े...आगे जानिए...
गुजरात के सूरत में गटर से निकले 500 रुपए के पुराने नोटों को देखकर हर कोई हैरान है. जितने भी नोट निकाले गए, उनमें से एक भी नोट साबुत नहीं है...आगे जानिए...
ऐसा लगता है कि इन नोटों को पहले फाड़ा गया फिर आग के हवाले किया गया और फिर जले हुए टुकड़ों को नाली में बहा दिया गया...आगे जानिए...
ये तस्वीर सूरत के कापोदरा इलाके की है. वहां रत्नसागर सोसाइटी के पास एक सफाई कर्मचारी नालियों और गटर की सफाई कर रहा था...आगे जानिए...