FBI के टॉप 10 वांटेड में एक भारतीय, हिंदी में जारी हुआ पोस्टर, इनाम 1 लाख डॉलर
एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अपनी 21 वर्षीय पत्नी पलक को कई बार चाकू घोंपकर पटेल ने हत्या की है. वह खतरनाक है.
अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) ने 10 खतरनाक भगोड़े अपराधियों की लिस्ट जारी की है. एफबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर यह लिस्ट जारी हुई है. आश्चर्य की बात यह है कि इसमें एक भारतीय का नाम भी शामिल है. भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप है. इसकी कई तस्वीरें एफबीआई ने जारी की हैं. साथ ही एक लाख डॉलर (करीब 65 लाख रुपए) का इनाम भी घोषित किया है...आगे जानिए...
पटेल अपनी पत्नी पलक के साथ डोनट शॉप पर काम करता था. पलक 12 अप्रैल 2015 को मैरीलैंड, हनोवर में रेस्टोरेंट के किचन में मृत मिली थी...आगे जानिए....
एफबीआई ने अपील की है कि इस बारे में कोई भी जानकारी होने पर उसके कार्यालय या अमेरिकी दूतावास पर संपर्क किया जा सकता है.
मराठी भाषा में जारी किया गया पोस्टर...आगे जानिए...
गुजराती भाषा में जारी किया पोस्टर...आगे जानिए....
एफबीआई ने अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा के साथ ही तीन भारतीय भाषाओं में पोस्टर जारी किया है. इसमें हिंदी, गुजराती और मराठी शामिल है....आगे जानिए...
हिंदी भाषा में दी गई जानकारी...आगे जानिए....
हिंदी भाषा में जारी किया गया पोस्टर...आगे जानिए....