यह छह तरीके अपना कर अपराधियों से आप अपने घर को रख सकते हैं सेफ
घर के दरवाजों में अच्छी क्वालिटी की मैजिक आई और सेफ्टी डोर चेन जरूर लगवा लें. इससे आप दरवाजे पर खड़े शख्स को अंदर से ही देख पाएंगे, साथ ही चेन लगी हेने के कारण वह तुरंत भीतर नहीं घुस पाएगा.
घर की अलमारियों, दरवाजों आदि में अच्छी क्वालिटी के नट, बोल्ट का इस्तेमाल करें. साथ ही घर में अधिक कैश ना रखें और गहने, जेवर आदि बैंक के लॉकर में रखें.
घर की खिड़कियों और दरवाजों पर मजबूत ग्रिल लगे हों ताकि कोई आपके घर के भीतर ना घुस सके. कुछ-कुछ वक्त के अंतराल पर इन ग्रिल्स को चेक भी करते रहना चाहिए.
अगर संभव हो तो सीसीटीवी, सुरक्षा अलार्म, तार या बाड़ जैसे सुरक्षा उपकरण जरूर लगवाएं. सीसीटीवी को लगातार चेक करते रहें कि वह सही से काम कर रहा है या नहीं, रिकॉर्डिंग हो रही है या नहीं.
अजनबियों और अनजान लोगों को घर में घुसने ना दें. सेल्समैन और सेल्सवुमैन हों या फिर कुरियर वाला, अगर आपके भरोसे का नहीं है तो गेट पर ही बात करें. कई बार लोग रेकी करते हैं और फिर वारदात. अगर कोई अनजान शख्स बार बार आपके घर के आसपास दिख रहा है तो सावधान रहें.
आम तौर पर अपराधी, सुनसान, अंधेरे इलाके में अपना निशाना चुनते हैं. अगर आपके घर के आस पास रौशनी की सही व्यवस्था है तो चोर आदि भीतर घुसने से कतराएंगे. दरअसल रौशनी में चौकीदार और राहगीरों द्वारा देखे जाने की संभावनाएं होती हैं.