Pics : 'चमत्कार' में बची जान, दर्दनाक हादसें की तस्वीरें दिल दहला देंगी
पुलिस के लिए यह अदालत में मजबूत सबूत साबित हो सकता है.
वहां खड़े कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और मौके पर ही पकड़ लिया. आश्चर्य़ की बात यह है कि उस कार को एक नाबालिग चला रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है...आगे जानिए...
इस हादसे का वीडियो शशांक नाम के शख्स ने अपने फेसबुक पेज पर डाला था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...आगे जानिए...
कहते हैं 'जाखो राखे साईयां, मार सके न कोई...' कुछ ऐसा ही देखने को मिला एक सीसीटीवी फूटेज में. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक महिला इतने दर्दनाक हादसे में बची जिसे देख लोगों की सांसें अटक जाएं. दो कारों की टक्कर के बीच महिला आ गई और फिर...आगे जानिए...
आश्चर्य़ यह है कि इतनी जोरदार टक्कर मारने के बाद भी सफेद कार चालक ने घायल महिला और काली कार के चालक को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास नहीं किया. बल्कि वहां से भागने लगा. लेकिन...आगे जानिए...
लोगों ने उसे बहुत कोशिश कर के निकाला और अस्पताल भेजा. वहां उसका इलाज चल रहा है लेकिन शुक्र यही है कि उसकी जान बच गई...आगे जानिए...
पलक झपकते ही एक सफेद कार काली कार के टकराई. उन्हीं दोनों के बीच थी एक महिला भी. टक्कर लगने के बाद काले रंग की कार पलट गई और महिला भी उसी के नीचे दबी पड़ी रही...आगे जानिए...
एक इमारत के गेट से महिला निकली और मुश्किल से 10 कदम ही चल पाई होगी. लेकिन, अचानक हुआ एक सांसें तक रोक देने वाला दर्दनाक हादसा...आगे जानिए...