तस्वीरें : तंत्र-मंत्र, नरमुंड के साथ रखीं हड्डियां...फिर खुला पाखंड का खेल
पुलिस ने पाखंडी गणेश नाथ के पास से एक नरमुंड और कुछ हडिड्यां बरामद की है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वो हड्डियां किसी इंसान की हैं या फिर जानवर की. पुलिस बाकी के थानों से संपर्क साध कर इसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खँगालने में लगी है.
इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो ये बचने के लिए नौटंकी करने लगा. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी गणेश नाथ को गिरफ्तार कर लिया...आगे जानिए...
अपने पाखंड के खेल का खुलासा होने के बाद आरोपी बचने के लिए इधर-उधर की बातें करता रहा. लेकिन, जैसे ही लोगों ने उस पर थप्पड़ बरसाये वो भाग खड़ा हुआ. गुस्साए लोग आरोपी के पीछे भागे और कुछ दूर के बाद पाखंडी सड़क पर लेट गया...आगे जानिए...
भालचंद्र डर कर इसके जाल में फंस गया और फिर ये पैसा लेने उसके दफ्तर जा पहुंचा. गणेश नाथ अघोरी के भेष में भालचंद्र के दफ्तर के अंदर बैठ कर उसका इंतजार करने लगा इसी दौरान इलाके के लोग वहां पहुंच गए...आगे जानिए...
एक शख्स को अपनी करतूतों का शिकार बनाने के लिए बाबा ने तंत्र-मंत्र का जाल फेंका था. लेकिन ये अपने बिछाए जाल में खुद ही फंस गया और अब इसके पाखंड का खुलासा होने के बाद इस बर पर बरस रहे हैं थप्पड़. मामला मुंबई से सटे वसई का है. खुद को पहुंचा हुआ अघोरी बताने वाले पाखंडी की कहानी का खुलासा हुआ है...आगे जानिए...
इसके बाद भालचंद्र ने अपने इलाके के लोगों को ढोंगी बाबा के खेल की खबर की. फिर उसे पैसे लेने के बहाने अपने आफिस में बुलाया. गणेश नाथ को लगा की इसका काम बन गया...आगे जानिए...
लेकिन इसके बाद गणेश नाथ ने उसे लगातार फोन करना शुरू कर दिया. वह कथित तौर पर भालचंद्र को पैसे ना देने पर भस्म कर देने की धमकी देने लगा. उसने उससे कहा कि अगर उसने उसे पैसे नहीं दिए तो वो अपनी साधना से उसे मौत के घाट उतार डालेगा. भालचंद्र का इल्जाम है कि ढोंगी गणेश नाथ ने उसे पैसे लेकर कई जगह बुलाया लेकिन इन्होने उसके पास जाने से मना कर दिया...आगे जानिए...
भालचंद्र के मुताबिक गणेश नाथ ने उनसे कहा कि वो उस पर पैसों की बारिश कर सकता है. लेकिन, उसके लिए उसे उसको 25 हजार रुपए देने होंगे. उन पैसों से वो उज्जैन के शमशान से राख लाएगा. पूजा पाठ और तंत्र-मंत्र का सामान खरीदेगा और सिद्दी करेगा. जिसके बाद उसके ऊपर पैसों की बारिश होने लगेगी. भालचंद्र के मुताबिक उन्होने उस दिन तो गणेश नाथ को किसी तरह बहाना बनाकर वहां से चलता किया...आगे जानिए...
मुंबई के वसई के रहने वाले भालचंद्र कलाड़े नाम के शख्स को भी ढोंगी बाबा ने अपना शिकार बनाने की कोशिश की थी. भालचंद्र ने कुछ दिनों पहले ही मनवेल पाडा में पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाने की दुकान खोली है. इनके मुताबिक कुछ दिन पहले बाबा गणेश नाथ उनकी दुकान में आया उसने उनसे कहा कि 'बच्चा मैं पहुंचा हुआ अघोरी हूं. मेरे पास तंत्र-मंत्र की शक्ति है. उस शक्ति से मैं किसी को मौत भी दे सकता हूं.'...आगे जानिए...
खुद को पहुंचा हुआ अघोरी बताने वाला पाखंडी गणेश नाथ तंत्र-मंत्र औऱ काले जादू के नाम पर लोगों को डराता धमकाता था. उनसे पैसों की मांग करता था. गले में नरमुंड की माला, सुनसान बियावान में तपस्या और शमशान में साधना की तस्वीरें दिखाकर गणेश नाथ लोगों के सामने खुद को पहुंचा हुआ अघोरी बताता था...आगे जानिए...