Pune Bypolls Highlights: बीमार होने के बावजूद वोट डालने पहुंचे सांसद गिरीश बापट, मताधिकार का किया प्रयोग
Pune By-Election Highlights: महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
ABP LiveLast Updated: 26 Feb 2023 06:38 PM
बैकग्राउंड
Pune Bypolls Highlights: महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. यह मतदान सुबह सात बजे से जारी है. यहां भारतीय...More
Pune Bypolls Highlights: महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. यह मतदान सुबह सात बजे से जारी है. यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के कारण सीटें खाली हुई थीं. पुणे की कस्बा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के हेमंत रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला होगा. उनके पास कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (यूबीटी) के महा विकास अघाड़ी गठबंधन का समर्थन भी है.महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कस्बा और चिंचवाड़ सीटों पर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद हो रहे हैं.'रंगोली' बनाकर हुआ मतदाताओं का स्वागतचिंचवाड़ में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने 'रंगोली' बनाकर और गुलाब का फूल देकर शुरुआती मतदाताओं का स्वागत किया. कस्बा विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता सुबह के समय अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आए. जिला निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतदान को देखते हुए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.चुनाव अधिकारी सचिन ढोले ने कही ये बातचिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी सचिन ढोले ने कहा, “सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था की गई है और मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बिना किसी डर के बाहर आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.” पुणे शहर की कस्बा विधानसभा सीट पर भाजपा के हेमंत रासने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला है. धंगेकर को कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महा विकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन प्राप्त है. पुणे शहर के नजदीकी एक औद्योगिक शहर चिंचवाड़ में मुकाबला भाजपा के अश्विनी जगताप और राकांपा के नाना काते के बीच है.चिंचवाड़ में 510 मतदान केंद्र और 5,68,954 पंजीकृत मतदाता हैं और कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में 215 मतदान केंद्र और 2,75,428 पंजीकृत मतदाता हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता अजीत पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और अन्य ने पिछले 10 दिन में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार किया. मतगणना दो मार्च को होगी.
पुणे में आज कस्बा और चिंचवाड़ उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. लेकिन देखा गया कि इस साल पुणे के लोग वोटिंग में आगे नहीं आए. कसबा विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 45.25 फीसदी जबकि चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में 41.1 फीसदी मतदान हो चुका है. विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद चिंचवाड़ और विधायक मुक्ता तिलक के निधन के बाद कसबे में उपचुनाव हो रहे हैं.
मतदाताओं ने कसबा पेठ में फर्जी मतदान का लगाया आरोप
मतदाताओं ने कसबा पेठ में फर्जी मतदान का लगाया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम जब यहां आए तो हमारे नाम से पहले ही वोट पड़ गया. बहुत से लोग जब मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि किसी और ने पहले ही अपना वोट डाल दिया था. जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके पक्ष में फर्जी मतदान हुआ है, इन मतदाताओं ने इसका कड़ा विरोध किया है. इन मतदाताओं ने मांग की है कि चुनाव प्रणाली को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.
चिंचवाड़ में सुबह 7 से 9 बजे के बीच 3.52 प्रतिशत, सुबह 9 से 11 बजे के बीच 10.45 प्रतिशत, सुबह 11 से 1 बजे के बीच 20.68 फीसदी और दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच 30.55 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 7 से 9 बजे के बीच 6.5 प्रतिशत, सुबह 9 से 11 बजे के बीच 8.25 प्रतिशत, सुबह 11 बजे से 1 बजे के बीच 18.50 फीसदी और दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच 30.05 फीसदी मतदान हुआ. देखा गया कि कसबा और चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह से ही काफी धीमी गति से चल रहा है.
चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में दो गुट आपस में भिड़े
रविवार को चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान के दौरान पिंपल गुराव में एक मतदान केंद्र के पास प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों के दो स्थानीय नेताओं के बीच झड़प की सूचना मिली. बूथ पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया. दोनों नेताओं के समर्थकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद मतदान केंद्र पर बल की तैनाती बढ़ा दी गई और पुलिस ने कानून व्यवस्था की किसी भी स्थिति को टालने के लिए भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
कसबा पेठ में सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक 18.65 फीसदी मतदान हुआ है. चिंचवाड़ से अब तक दो फीसदी कम मतदान हुआ है. वहीं, चिंचवाड़ विधानसभा में सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक 20.68 फीसदी मतदान हो चुका है. यहां पांच बजे तक मतदान होगा.
निर्दलीय प्रत्याशी आनंद दवे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
निर्दलीय प्रत्याशी आनंद दवे ने वोट किया. उन्होंने खड़कमल अली के एपिफेनी स्कूल में मतदान किया. दवे ने विश्वास जताया कि वे 8 से 10 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीतेंगे.
कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या का ब्यौरा जारी
जिला सूचना कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2,75,428 है, जिसमें 1,38,550 महिला मतदाता और 1,36,87 पुरुष मतदाता और पांच ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
पुणे उपचुनाव: लंदन से सीधे पुणे पहुंचीं अमृता देवकर, कहा- 'मतदान हमारा अधिकार'
अमृता देवकर आज लंदन से सीधे पुणे पहुंचीं. 12 घंटे से अधिक की यात्रा के बाद अमृता सीधे मतदान केंद्र पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और सभी को करना चाहिए.
राकांपा नेता रुपाली ठोंबरे पाटिल पर लगा गोपनीयता भंग करने का आरोप
राकांपा नेता रुपाली ठोंबरे पाटिल ने कसबा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के मतदान के दौरान अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने ईवीएम मशीन की फोटो खींचकर शेयर की है. उनपर गोपनीयता भंग करने का आरोप लग रहा है.
पुणे के कस्बा पेठ में चुनाव जारी, दोनों ओर से पैसे बांटने का आरोप
पुणे के कस्बा पेठ में चुनाव जारी है. दोनों ओर से पैसे बांटने का आरोप है. इन सबके बीच पुलिस दुपहिया वाहनों और कारों से पूरे विधानसभा क्षेत्र में गश्त कर रही है. बीती रात लोगों को पैसे बांटते पकड़े जाने की दो घटनाओं में अपराध दर्ज किया गया है.
पुणे उपचुनाव: मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें
पुणे के नागरिक सुबह से आकर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई हुई हैं. इसमें वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं.
पुणे उपचुनाव: कंट्रोल रूम से की जा रही है पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी
कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र के 135 मतदान केंद्रों और चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र के 255 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की मदद से निगरानी की जा रही है. कलेक्टर डॉ. राजेश देशमुख कलेक्टर कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं.
पुणे चुनाव: श्रीरंग बारणे ने अपने मत का किया प्रयोग, अश्विनी जगताप की जीत का किया दावा
श्रीरंग बारणे ने थेरगांव के संचेती विद्यालय में अपने मत का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि अश्विनी जगताप के लिए अनुकूल माहौल है. हमें विश्वास है कि वे निर्वाचित होंगी.
पुलिस हिरासत में गणेश जगताप और पूर्व पार्षद सागर अंघोलकर
चिंचवाड़ में गणेश जगताप और पूर्व पार्षद सागर अंघोलकर मामूली बात पर भिड़ गए. लेकिन पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. दोनों को थाने ले जाया गया है.
पुणे चुनाव: दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप के बच्चों ने पहली बार डाला वोट
दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप के बच्चों ने पहली बार मतदान किया है. उन्होंने अपना पहला वोट अपनी मां अश्विनी जगताप के लिए डाला है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सोचता था कि मेरा पहला वोट मेरे पिता के लिए होगा, लेकिन अचानक वह हम सबको छोड़कर चले गए. तो आज मां को अपनी जगह के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. तो पहला वोट मां ने किया है. यह वोट सिर्फ विकास के लिए है. साथ ही अश्विनी जगताप की इकलौती बेटी ऐश्वर्या जगताप ने भी अपनी मां को वोट दिया है.
चिंचवड विधानसभा में 510 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. यहां 3 हजार मतदान अधिकारी, 3,707 पुलिसकर्मी और 725 अधिकारी तैनात हैं. चिंचवड में कुल 5 लाख 68 हजार 954 मतदाता हैं.
कस्बापेठ विधानसभा में 270 मतदान केंद्रों पर 1250 मतदान अधिकारी तैनात
कस्बापेठ विधानसभा में 270 मतदान केंद्रों पर 1250 मतदान अधिकारी और 683 पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि कस्बापेठ में 2 लाख 75 हजार 679 मतदाता हैं.
पुणे में कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में मतदान शुरू
महाराष्ट्र: पुणे में कस्बा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में मतदान शुरू हो गया है. नूतन मराठी विद्यालय के मतदान बूथ संख्या-75 से तस्वीरें सामने आई हैं.