Pune Bypolls Highlights: बीमार होने के बावजूद वोट डालने पहुंचे सांसद गिरीश बापट, मताधिकार का किया प्रयोग

Pune By-Election Highlights: महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ABP Live Last Updated: 26 Feb 2023 06:38 PM

बैकग्राउंड

Pune Bypolls Highlights: महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. यह मतदान सुबह सात बजे से जारी है. यहां भारतीय...More

पुणे चुनाव में वोट डालने की गति धीमी

पुणे में आज कस्बा और चिंचवाड़ उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. लेकिन देखा गया कि इस साल पुणे के लोग वोटिंग में आगे नहीं आए. कसबा विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 45.25 फीसदी जबकि चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में 41.1 फीसदी मतदान हो चुका है. विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद चिंचवाड़ और विधायक मुक्ता तिलक के निधन के बाद कसबे में उपचुनाव हो रहे हैं.