Bihar Singer Amarjeet Jaikar: अभिनेता सतीश कौशिक का 9 मार्च, 2023 को निधन हो गया. अभिनेता को दिल्ली में एक कार में यात्रा करते समय दिल का दौरा पड़ा था. कई हस्तियों ने अभिनेता को अंतिम सम्मान दिया. तारकीय कलाकार की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इनमें बिहार के मशहूर गायक अमरजीत जयकर भी शामिल थे. दिल दे दिया है गाते हुए उनका एक वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद वह रातोंरात सनसनी बन गए।.अब, उन्होंने सतीश कौशिक को मूल रूप से जगजीत सिंह द्वारा गाए गए एक दिल दहला देने वाले गीत के साथ श्रद्धांजलि दी है. गाना गाकर जताया दुखअपनी आवाज के जरिए रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अमरजीत जयकर ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को 1988 में आई फिल्म 'दुश्मन' का 'चिट्ठी ना कोई संदेश' गाना गाकर श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को अमरजीत जयकर ने अपने हैंडल @AmarjeetJaikar3 से शेयर किया है. यह वीडियो को अब तक 233.5K व्यूज मिल चुका हैं, जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.

अचानक पड़ा था दिल का दौराजानकारी के मुताबिक 8 मार्च को सतीश कौशिक दिल्ली में होली खेलने के लिए आए हुए थे. दिल्ली के बिजवासन स्थित एक फार्महाउस में अपने परिवार और दोस्तों के साथ कौशिक ने जमकर होली खेला, होली खेलने के बाद वह वापस रूम पर लौट गए थे. होली के अगले दिन 9 मार्च की सुबह कौशिक को अचानक बेचैनी होने लगी.इसके  बाद उन्होंने अपने मैनेजर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. इस बीच उन्हें तत्काल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कहा तो यह भी जा रहा है कि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Watch: 'दूसरे देश से आकर यहां राजा बन रहा', बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर ने शख्स को धमकाया, सामने आया वीडियो