International Tigers Day 2022: पटना के संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क, जिसे आमतौर पर पटना चिड़ियाघर के नाम से जाना जाता है मे वहां रॉयल बंगाल बाघिन सरिता ने चार शावकों को जन्म दिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार यानी आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर इन शावकों का नामकरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस अवसर पर आधिकारिक तौर पर तीन नर सहित एक मादा शावक को नाम देंगे.

अपनी मां के साथ बाड़े में नजर आएंगे चारों शावकवहीं एनिमल लवर्स के लिए दो महीने के बाघ शावकों को शुक्रवार को चिड़ियाघर में पहली बार सार्वजनिक रूप से देखना काफी रोमांचकारी होगा. चिड़ियाघर प्रशासन ने शावकों को उनकी मां के साथ सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए बाड़े में छोड़ने का फैसला किया है. बता दें कि फरवरी और मई में पैदा हुए जिराफ के दो बछड़ों को भी सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा, चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने गुरुवार ये जानकारी दी थी.

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर कई कार्यक्रम भी होंगे आयोजितचिड़ियाघर के डायरेक्टर सत्यजीत कुमार ने कहा कि सीएम शावकों के नाम बताएंगे. उन्होंने कहा कि "अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर शावक यहां आने वाले विजिटर्स के लिए एक प्रमुख आकर्षण होंगे. पर्यावरण और वन मंत्री नीरज कुमार सिंह अपने-अपने बाड़ों में शावकों और बछड़ों के सार्वजनिक प्रदर्शन को चिह्नित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करेंगे. इस अवसर पर चिड़ियाघर परिसर में स्कूली बच्चे पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा."

शावक स्वस्थ और काफी एक्टिव हैंचिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि, पटना चिड़ियाघर में शावकों के माता-पिता नकुल और संगीता को वर्ष 2019 में तमिलनाडु के अरिगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क वंडालूर से पशु विनिमय कार्यक्रम के तहतलाया गया था. सरिता से पैदा हुए शावक स्वस्थ और काफी एक्टिव हैं और अभी भी अपनी मां के काफी करीब हैं. एक अधिकारी ने कहा, "चिड़ियाघर अपनी शावकों को उनकी मां के साथ प्रदर्शित करेगा.बता दें कि वर्षीय सरिता, ने 25 मई को दो सफेद और दो पीले शावकों को जन्म दिया था.

पटना के जू में बाघों की संख्या हुई नौ

गौरतलब है कि पटना चिड़ियाघर में बाघों की संख्या अब नौ हो गई है. 2012 में स्वर्णा नाम की बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था. हालांकि तीनों शावकों की मौत हो गई थी. वहीं 2017 में बाघिन ने दूसरी बार चार शावकों को जन्म दिया, लेकिन केवल एक, बाघ बच पाया था.

ये भी पढ़ें

Patna News: पटना में 30 जुलाई से शुरू होगी BJP संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन

Bandhan Bank News: बंधन बैंक ने पटना में स्थापित किया अपना पहला करेंसी चेस्ट, जानिए इससे क्या मिलेगा फायदा