Patna Weather Update: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) समेत प्रदेश के तमाम जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पूरे राज्य में पोस्ट मानसून के चलते बारिश का दौर जारी है. वहीं लगातार बरस रहे पानी की वजह से अक्टूबर-नवंबर महीने में नमी बरकरार हो जाएगी और लोगों को जल्द ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पटना सहित तमाम राज्यों में इस बार छठ से पहले ही कुहासा भी छाने लगेगा. वहीं मौसम विभाग का ये भी कहना है कि ट्रफ लाइन की वजह से बारिश की गतिविधि फिलहाल जारी रहेगी.
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम?मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 7 अक्टूबर, शुक्रवार को दिन भर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है. वहीं पटना में 8 अकटूबर को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. 9 और 10 अक्टूबर को पटना में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इसके बाद 11 अक्टूबर को यहां गरज के साथ बारिश हो सकती है. 12 अक्टूबर को पटना में अच्छी बारिश की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Patna Gold Silver Price Today: पटना में आज सोना हुआ महंगा, चांदी के घट गए दाम, चेक लेटेस्ट रेट