Patna Weather Update: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) समेत प्रदेश के तमाम जिलों में अभी भी मानसून थोड़ा सक्रिय है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश या बौछार पड़ती रहेंगी. इधर राजधानी पटना में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा चलने के साथ बारिश भी हुई. जिले में लगातार बारिश की गतिविधि जारी रहने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज भी पटना सहित आस-पास के जिलों में बादल छाए रहने और बौछार पड़ने की संभावना जताई है.  


पटना में आज कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 4 अक्टूबर,मंगलवार को दिन भर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आज एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं पटना में  5 अकटूबर को भी ऐसा ही मौसम रहेगा और एक या दो बार बारिश होने या बौछार पड़ने का अनुमान है. इसके बाद  6 और 7 अक्टूबर को जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश की संभावना है.वहीं 8 और 9 अक्टूबर को पटना में मेघगर्जन के साथ अच्छी बारिश हो सकती है. जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.




पटना में जल्द हल्की ठंड शुरू होने की संभावना
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार राज्य से मानसून के जाने में अभी कुछ और समय लग सकता है. मौसम वैज्ञानियों ने प्रदेश में 10 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधि जारी रहने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र की वजह से पटना सहित अन्य जिलों में 4 और 5 अक्टूबर को मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं लगातार हो रही हल्की बारिश की वजह से दीवाली और छठ के बीच प्रदेश में अब गुलाबी हल्की ठंड शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Patna LPG Price: पटना में LPG का कमर्शियल गैस सिलेंडर हो गया सस्ता, जानिए- कितने रुपये हुए हैं कम


 Patna Dengue Update: पटना में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ प्लेटलेट्स की मांग हुई दुगनी, मुश्किल से मिल रहे डोनर