Patna Weather Update: सितंबर महीने में पटना (Patna) समेत बिहार(Bihar) के तमाम जिलों में लगातार बारिश हो रही है. हालांकि अब मानसून की विदाई का समय है बावजूद इसके झमाझम पानी बरस रहा है. लगातार बारिश होने के पटना में मौसम सुहावना बना हुआ है और तापमान में भी गिरावट आई है.. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पटना सहित तमाम जिलों में अभी कुछ दिन और गरज के साथ बादल बरसने की संभावना है. सोमवार को भी जिले में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हुई. वहीं मौसम विभाग ने पटना में मंगलवार यानी आज भी बारिश की संभावना जताई है
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम?मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 27 सितंबर, मंगलवार को दिन भर आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है. वहीं पटना में 28, 29 और 30 सितंबर को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा यानी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बौछारें पड़ने का अनुमान है. इसके बाद 1 और 2 अक्टूबर को जिले में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पटना में अभी भारी बारिश की संभावना नहींमानसून अब जाने के दौर में है लेकिन अभी भी कई राज्यों में लगातार पानी बरस रहा है है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में अब भारी बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन लगातार बूंदाबांदी या बौछारें पड़ रही हैं. वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार से अभी मानसून के पूरी तरह लौटने में कुछ और वक्त लगेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ये भी कहा है कि बिहार के निकटवर्ती राज्यों ट्रफ लाइन गुजर रही है इसी कारण एक कम दबाव का केंद्र उत्तर भारत में बना हुआ है जो तेजी से ऊपर उठ रहा है और बारिश हो रही है.
Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज पेट्रोल-डीजल खरीदना हुआ महंगा, जानिए- क्या है लेटेस्ट रेट?