Patna Weather Update:  बिहार (Bihar) की  राजधानी पटना (Patna) समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधिया जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं पटना में सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहे और गरज के साथ बारिश भी हुई. इस कारण कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और लोगों को आवाजही में दिक्कते हुई. इस दौरान तापमान मे भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने मंगलवार, 20 सितंबर को भी बारिश की संभावना जताई है.

पटना में आज कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 20 सितंबर, मंगलवार को दिन भर आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश या गरज के साथ तूफान या धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. पटना में 21 और 22 सितंबर को भी  धूल भरी आंधी चलने का अनुमान जाताया गया है और एक या दो बार बौछारें भी पड़ने की संभावना है. इसके बाद 23 सितंबर को दिन भर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं 24 और 25 सितंबर को पटना में बारिश के आसार हैं.जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

पटना में बारिश की वजह से कई इलाके हुए जलमग्नबता दें कि पटना में पिछले कई दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. इस कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. लोगों को आने-जाने में काफी समस्या का सामान करना पड़ रहा है. वही बारिश की वजह से पटना के कई चौराहों पर कल ट्रैफिक जाम भी हो गया. फिलहाल कुछ दिन और पटना में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें

Cyber Fraud: पटना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर गैंग का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, जानिए- कैसे करते थे करोड़ो की ठगी

Patna Dengue Update: पटना में बीते 24 घंटों में मिले डेंगू के 15 नए मरीज, महामारी पदाधिकारी भी हुए संक्रमित, आप इन बातों को न करें नजरअंदाज