Patna Weather Update: बिहार (Bihar) में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राज्य में मानसून अपनी वापसी की निर्धारित तारीख 25 सितंबर के बाद तक एक्टिव रह सकता है. इसी के साथ राजधानी पटना (Patna) समेत तमाम जिलों में पिछले कई दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है और बारिश भी हो रही है. पटना में शुक्रवार को भी हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. हालांकि कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी भी हुई. 

पटना में आज कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ने की भी संभावना है. वहीं 18, 19 और 20 सितंबर को पटना में धूलभरी आंधी चल सकती है और एक या दो बार गरज के साथ बौछार भी पड़ सकती है. 21 और 22 सितंबर को यहां बारिश की संभावना है. वहीं तापमान की बात करें तो पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Patna Gold-Silver Rate Today: खुशखबरी! पटना में आज सस्ता हो गया है सोना-चांदी, फौरन चेक करें ताजा रेट

बारिश ने किसानों के चेहरे की रौनक लौटाईआईएमडी पटना के मुताबिक अच्छी बारिश के लिए जरूरी ट्रफ लाइन बिहार पर बनी हुई है इस कारण पटना सहित प्रदेश के तमाम जिलों में बादल बरस रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों इसी तरह बारिश की संभावना है जिससे काफी हद तक बरसात की कमी दूर हो जायेगी. वहीं बारिश ने किसानों के चेहरे की रौनक लौटा दी है.  

ये भी पढ़ें

Patna News: तख्त श्री हरि मंदिर साहिब के 'लंगर' को मिलने वाला है 'भोग सर्टिफिकेट', जानिए क्या होता है ये प्रमाणपत्र