Patna News: पटना से दिलदहला देने वाली खबर आ रही है. दरअसल यहां के दानापुर के मनेर घाट के बीच अवैध बालू खनन में लगी एक नाव पर एलपीजी सिलेंडर फटने से चार मजदूरों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान नाव पर 20 मजदूर मौजूद थे
नाव पर खाना बनाते समय फटा सिलेंडरबता दें कि अवैध बालू खनन के लिए बड़ी-बड़ी नावों में मजूदरों के रहने-खाने के भी इंतजाम होते हैं. मजदूर इन्हीं नावों पर खाना भी बना लेते हैं. शनिवार को मजदूर रामपुर पतीला घाट के समीप नाव पर खाना बना रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया. जिसकी चपेट में आकर पांच मजदूर जिंदा झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोगों के घायल होने की खबर है.हादसे में मारे गए चार मजदूरों की पहचान रंजन पासवान, दशरथ पासवान, ओम प्रकाश राय (नाव का मालिक) और कन्हाई बिंद के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिसवहीं इस दर्दनाक हादसे से नदी के घाट पर दहशत फैल गई. दूसरी नावों पर काम कर रहे मजदूर भी डर गए. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर मनेर पुलिस पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस शवों को बरामद करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि शव मिलने के बाद ही क्लियर कहा जा सकेगा कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें