CNG-PNG Price Reduced in Patna: महंगाई से परेशान पटनावासियों के लिए राहत की खबर है. दरअसल पटना (Patna) शहर में गुरुवार को सीएनजी (CNG) या कम्प्रेस्डड नेचुरल गैस और घरेलू इस्तेमाल के लिए पाइप नेचुरल गैस या पीएनजी (PNG) की कीमत गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) द्वारा कम कर दी गई. वहीं कीमतें घटने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है.
पटना में CNG-PNG की कीमत कितनी हुई कम? एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएनजी की कीमत में 6.10 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर की कमी आई है, जबकि सीएनजी की कीमत में 4.07 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की गई है. गुरुवार को पटना में कुकिंग फ्यूल पीएनजी की कीमत घटने के बाद अब ये 54.93 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. वहीं बुधवार को पीएनजी 61.03 रुपये एससीएम थी. दूसरी ओर, सीएनजी की कीमत कम होने के बाद अब ये 89.34 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है, जबकि बुधवार की कीमत 94.04 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
वहीं गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के एक अधिकारी ने कहा कि सीएनजी की कीमतों में गिरावट से उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो सीएनजी पर चलने वाली टैक्सियों, बसों और ऑटोरिक्शा जैसे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं.
पटना में CNG कीमतों में जून से अब तक कितना हुआ बदलावपटना में इससे पहले 7 जून को सीएनजी की कीमत बदली गई थी और यह 84.46 रुपये प्रतिकिलोग्राम हो गई थी. वहीं 16 जुलाई को कीमत में बदलाव के बाद सीएनजी 88.78 रुपये किलोग्राम थी. इसके बाद 1 अगस्त को दाम बदले गए थे जिसके बाद सीएनजी 93.10 रुपये प्रतिकिलोग्राम हो गई थी. 9 अगस्त को भी कीमत में परिवर्तन किया गया था और सीएनजी 94.04 रुपये प्रतिकिलोग्राम बेची जा रही है. वहीं 18 अगस्त को कीमत घटने के बाद अब सीएनजी के लेटेस्ट रेट 89.34 रुपये किलोग्राम हो गए है.
पटना में PNG कीमतों में जून से अब तक कितना हुआ बदलावपटना में 7 जून को कीमत में बदलाव के बाद पीएनजी 53.38 रुपये प्रति एससीएम थी. इसके बाद जुलाई को पीएनजी की कीमत बढ़ी थी जिसके बाद ये 58.40 रुपये प्रति एससीएम हो गई थी. वहीं 9 अगस्त को भी रेट बढ़ाए गए थे जिसके बाद ये 63.31 रुपये प्रति एससीएम हो गई. वहीं 18 अगस्त को कीमत में कटौती होने के बाद अब पीएनजी के नए रेट 54.93 रुपये प्रति एससीएम हैं.
ये भी पढ़ें