Patna Dengue Update: पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन मामलों में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में यहां पहली बार डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 की संख्या को पार कर गया. यानी पिछले 24 घंटों में पटना में कुल 115 डेंगू के नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ शहर में डेंगू संक्रमितो की कुल संख्या बढ़कर अब 994 हो गई है.


किस अस्पताल में मिले हैं सबसे ज्यादा डेंगू संक्रमित मरीज


बता दें कि सबसे ज्यादा डेंगू संक्रमित मरीज आइजीआइएमएस में मिले हैं. यहां डेंगू के 39 नए मरीज सामने आए हैं इसके बाद एनएमसीएच और पीएमसीएच में 38-39 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ बता दें कि फिलहाल पटना सिटी, बजरंगपुरी, संदलपुर, बिस्कोमान कॉलोनी, भीखना पहाड़ी, आलमगंज सहित कंकड़बाग और अजीमाबाद आदि इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. वहीं चिंता की बात ये है कि डेंगू बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी बड़ी संख्या में अपनी चपेट में ले रहा है.


डेंगू बुखार के क्या हैं लक्षण
तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, भूख की कमी, उल्टी, डायरिया, आंखों में दर्द, थकान, सुस्ती, घुटने का दर्द, शरीर में लाल धब्बे, नाक से खून ये सब डेंगू के लक्षण हैं. इन लक्षणों के दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर के पास जाएं और प्लेटलेट्स काउंट चेक कराएं. डेंगू के लक्षण आम तौर पर संक्रमण के चार से छह दिनों बाद शुरू होकर 10 दिनों तक रह सकते हैं. ध्यान रहे कि डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयों का सेवन बिल्कुल न करें.


डेंगू बुखार होने पर तेजी से घटने लगते है प्लेटलेट्स
डेंगू बुखार होने के बाद मरीज के शरीर में तेजी से प्लेटलेट्स की संख्या घटने लगती है. डॉक्टरों के मुताबिक, इन्फेक्टेड ब्लड होने के कारण प्लेटलेट्स भी इन्फेक्टेड होने लगती हैं. यही इन्फेक्टेड प्लेटलेट्स हेल्दी प्लेटलेट्स को तेजी से खत्म करना शुरू कर देती हैं. डॉक्टर इलाज के दौरान हेल्दी प्लेटलेट्स की संख्या ही बढाते हैं. प्लेटलेट्स की संख्या 1.5 लाख से 4.5 लाख के बीच होनी चाहिए. इससे कम या अधिक होने पर मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है.


डेंगू से बचाव के ये हैं उपाय



  • अपने आस-पास या घरों में पानी जमा न होने दें.

  • कूलर का पानी बार-बार बदलते रहें और मच्छर मारने की दवा का छिड़काव भी करें.

  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना ना भूलें.

  • बुखार ज्यादा है दो से तीन दिन हो गए हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए जाएं.

  • डॉक्टर की सलाह के बिना किसी दवा का सेवन न करें.

  • शरीर में पानी का कमी ना हो इसके लिए लिक्विड का सेवन बेहद जरूरी है.


ये भी पढ़ें


Patna Weather Forecast: पटना में आज भी गरज के साथ हो सकती बारिश, जानिए- मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए क्या की है भविष्यवाणी


Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, जानिए- किस रेट में मिल रहा है 1 लीटर तेल