Nagpur News: नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने सभी वर्किंग डेज (Working Days) में सभी वयस्कों के लिए कोवैक्सिन और कोविशील्ड दोनों टीकों की मुफ्त बूस्टर खुराक देने का फैसला किया है.  सोमवार से शनिवार तक दोनों टीकों की पहली और दूसरी खुराक को भी फिर से शुरू कर दिया गया है. बता दें कि Covaxin शनिवार को NMC सेंटर्स पर Corbevax की जगह लेगा, हालांकि ये सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगा. कोविशील्ड की तीनों खुराक अब एनएमसी केंद्रों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में भी ली जा सकती हैं.


18 से 59 आयु वर्ग के लिए मुफ्त बूस्टर डोज शुरू की गई है


पिछले हफ्ते, एनएमसी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 दिनों के लिए 18 से 59 आयु वर्ग के लिए मुफ्त बूस्टर खुराक शुरू की थी. हालांकि कुछ महीने पहले, एनएमसी ने सप्ताह के फिक्स्ड में विभिन्न ब्रांड के टीकों के लिए ड्राइव को प्रतिबंधित कर दिया था.


कोविशील्ड केवल सोमवार से बुधवार तक एनएमसी केंद्रों पर उपलब्ध थी, इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को कोवैक्सिन और शनिवार को अंडर 18 कॉर्बेवैक्स वैक्सीनेशन के तहत उपलब्ध था.


सभी लाभार्थियों को कवर करने के लिए रोज कितनी डोज देनी होगी


बता दें कि 18 से 59 आयुवर्ग में लगभग 10 लाख लाभार्थी शहर सीमा में बूस्टर डोज लेने के लिए और जिला स्थानों में लगभग 9 लाख एलिजिबल हैं. 30 सितंबर तक बूस्टर के लिए देय सभी लाभार्थियों को कवर करने के अभियान के लिए, जो कि 75 वां दिन है, एनएमसी और जिला प्रशासन को रोज औसतन 25,000 बूस्टर खुराक देनी होगी. मंगलवार को, एनएमसी ने लगभग 3,500 बूस्टर खुराक का प्रबंधन किया. हालांकि मुफ्त बूस्टर शॉट्स के बाद अभियान में तेजी आई, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि जिला लक्ष्य से चूक सकता है।


अधिकारियों ने लोगों से प्रिकॉशनरी डोज लेने की अपील की


बता दें कि 75-दिवसीय विंडो में रविवार और सार्वजनिक अवकाश भी शामिल हैं, इस दौरान सरकारी केंद्र बंद रहेंगे. इसका मतलब यह है कि यदि सभी देय लाभार्थियों को कवर किया जाना है तो अभियान को प्रतिदिन 25,000 बूस्टर खुराक से ज्यादा देनी होगी. इसी बीच नागरिक टीकाकरण अधिकारियों ने नागरिकों से मुफ्त ड्राइव का लाभ उठाने और जल्द से जल्द अपनी एहतियाती खुराक लेने की अपील की।


बता दें कि एनएमसी के 49 केंद्र हैं और वर्तमान में इसके पास खुराक की अच्छी आपूर्ति है. वहीं अधिकारियों ने कहा कि, “हमने मेडिकल टीमों और केंद्रों को भी बढ़ाया है. नागरिकों को अपनी प्रिकॉशनरी डोज लेने में और देरी नहीं करनी चाहिए. ”


ये भी पढ़ें


Nagpur News: दिल दहला देने वाला मामला, आर्थिक तंगी से परेशान शख्स ने पत्नी-बेटे समेत कार में लगाई आग, पति की मौत