Nagpur Covid-19: नागपुर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि नए मरीजो की संख्या अब काफी कम है.बीते 24 घंटे में नागपुर (Nagpur) से कोविड-19 (Covid-19) के 200 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात ये है कि इस अवधि के दौरान किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि जिला प्रशासन ने लोगों से आगामी त्योहार के मद्देनजर अलर्ट रहने और कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है. 


नागपुर में बीते 24 घंटे में कितने मामले किए गए दर्ज
बता दें कि बीचे 24 घंटे में नागपुर में कोरोना के 153 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से  नागपुर ग्रामीण से 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 89 मरीज नागपुर के शहर क्षेत्र में कोविड ​​​​-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद अब जिले में कोविड-19 की टैली बढ़कर 5 लाख 85 हजार 400 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में किसी भी मृत्यु नही हुई है. इस कारण फिलहाल कुल मृत्यु दर 10 हजार 350 पर स्थिर बनी हुई है.


नागपुर में बीते 24 घंटे में कितने मरीज हुए Covid-19 से स्वस्थ
वहीं नागपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के पॉजिटव मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही है. दरअसल बीते दिन 169 संक्रमित मरीज कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके बाद जिले में कोविड-19 से रिकवर होन वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 5 लाख 73 हजार 822 हो गई है.


नागपुर जिले में कितने सक्रिय मरीज हैं
बता दें कि फिलहाल जिले में 1228 सक्रिय मामले हैं. इनमें से  जिले के विभिन्न अस्पतालों में 49 मरीज भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है.  वहीं 1 हजार 179 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. नागपुर जिले में  97.98 प्रतिशत की रिकवरी दर बनी हुई है.


ये भी पढ़ें


Nagpur News: डिविजनल कमिश्नर की लोगों से अपील- 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर घरों में सम्मान के साथ लगाएं तिरंगा


Mumbai Weather Update: मुंबई में आज से अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'