Nagpur News: देश में टोल प्लाजा (Toll Plazas) को खत्म करने की योजना पर आगे बढ़ते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि सभी पुराने वाहनों में भी नई नंबर प्लेट लगाई जाएंगी ताकि जीपीएस और अत्याधुनिक प्रणाली का इस्तेमाल कर सैटेलाइट के जरिए सीधे निगरानी की जा सकेगी.
30 किमी के लिए हाईवे का इस्तेमाल करने पर ली जाएगी आधी कीमतकेंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, "नए वाहनों के लिए टैम्पर प्रूफ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRPs) का इस्तेमाल 2019 से शुरू किया गया था, जहां सरकारी एजेंसियां वाहनों के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं. अब, हमने पुराने वाहनों को भी वही प्लेट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. वर्तमान में, आपको एक-दूसरे से 60 किमी दूर स्थित टोल प्लाजा पर भी पूरा शुल्क देना होता है. अब, यदि आप केवल 30 किमी के लिए हाईवे का इस्तेमाल करते हैं, तो नई तकनीक की मदद से आपसे केवल आधी कीमत ली जाएगी."
देश को जल्द ही टोल प्लाजा से मुक्त कराया जाएगाइसके साथ ही परिवहन मंत्री ने ये भी कहा कि केंद्र देश को जल्द ही टोल प्लाजा से मुक्त करने के लिए निश्चित है. उन्होंने कहा कि, "वाहनों के लिए कोई ठहराव नहीं होगा और इसलिए, प्रदूषण कम होगा, और यह समय भी बचाएगा. नई तकनीक के साथ, पैसा सीधे बैंक खातों से काटा जा सकता है. भारत में लगभग 97% वाहन पहले से ही फास्ट टैग पर हैं और इंडियन रोड इंफ्रॉस्ट्रक्चर, 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के बराबर होगा."
ये भी पढ़ें