Nagpur News: महाराष्ट्र राज्य के तमाम शहरों की तरह नागपुर (Nagpur) में भी लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जन-जीवन जहां पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं इस दौरान कई हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं.ताजा मामला शहर के अंजनी थाना क्षेत्र के बाबुलखेड़ा का है. यहां भारी बारिश की वजह से घर की दीवार ढहने से एक शख्स मलबे में दब गया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


मृतक की पत्नी और बेटा गंभीर रूप से हुए घायल


बता दें कि घटना गुरुवार की है. घर की दीवार गिरने के हादसे में मरने वाले शख्स की पहचान किशोर कासिलवार के रूप में हुई है. इस घटना में उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.


पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया


पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना गुरुवार रात की है. भारी बारिश के कारण मृतक किशोर कासिलवार के घर की दीवार गिर गई थी. इस हादसे में किशोर अपने बेटे और पत्नी के साथ मलबे में दब गया था. पुलिस ने कहा कि घटना में किशोर का बेटा और पत्नी बच गए, लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें


Nagpur Corona Update: नागपुर में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में 200 से कम आए मामले


Nagpur News: नागपुर के एक स्कूल में टीचर ने छात्र को मारा थप्पड़, मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंच गई मां, जानिए- फिर क्या हुआ