JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को जेईई मेन परीक्षा 2022 सेशन-1 (JEE Main Exam) के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर घोषित कर दिए थे. इस परीक्षा में नागपुर निवासी अद्वै कृष्णा ने 99.998 पर्सेंटाइल के स्कोर के साथ महाराष्ट्र में टॉप किया है.


IIT बॉम्बे में एडमिशन लेना चाहते हैं अद्वया कृष्णा


जे एन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अद्वै ने कहा कि वे कुछ दिनों में होने वाले जेईई, सेशन 2 के दूसरे अटैम्पट की तैयारी कर रहे है. उन्होंने कहा “लेकिन अब मेरे मन में दूसरा विचार आ रहा है कि क्या मुझे इस अटैम्पट को करना चाहिए.क्योंकि जेईई मेन सेशन-1 का स्कोर जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करने के लिए काफी अच्छा है. और मेरा मकसद कंप्यूटर साइंस के लिए आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेना है. ”


अद्वया ने कैसे की तैयारी


मूल रूप से यूपी के रहने वाले अद्वै के पिता, अमित कुमार श्रीवास्तव एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. कड़ी मेहनत करने वाले कृष्णा रोज पांच घंटे की स्कूल की क्लासेज अटैंड करने के बाद सात घंटे सेल्फ स्टडी भी करते थे.  महामारी की वजह से  शैक्षणिक संस्थानों बंद होने से कृष्णा को अपनी तैयारी करने में थोड़ी मुश्किल जरूर आई लेकिन जल्द ही उन्होंने इससे उबरना सीख लिया . उन्होंने कहा कि " महामारी के दौरान नए मोड में एडजस्ट करना पहली बार में मुश्किल था. लेकिन जल्द ही मैं पढ़ाई के ऑनलाइन तरीके से सहज हो गया.  ”


10वीं क्लास में भी काफी अच्छे अंक हासिल किए थे.


अद्वै ने इससे पहले 10वीं की परीक्षा में भी 96.8 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे. उन्होंने राष्ट्रीय प्रज्ञा शोध परीक्षा की काफी अच्छे मार्क्स के साथ क्लियर की थी. बता दें कि जेईई मेन्स परीक्षा सेशन 1 में सफल होने वाले सभी स्टूडेंट्स अब दूसरे सेशन के लिए एलिजिबल हो गए हैं. इसके बाद वे एनटीए जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे.


जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा छात्र हुए थे शामिल


बता दें कि इस साल, जेईई मेन सत्र 1 के लिए कुल 8,72,432 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 7 लाख 69 हजार 589 परीक्षा में शामिल हुए थे. तेलंगाना के चार, आंध्र प्रदेश के तीन और हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, असम, झारखंड, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के एक-एक छात्र सहित कुल 14 छात्रों ने परफेक्ट स्कोर हासिल किए हैं.


ये भी पढ़ें


Nagpur News: नागपुर में भारी बारिश के बीच सांपों ने मचाया कोहराम, शहरी क्षेत्रो में बढ़ रहे सर्पदंश के मामले


Nagpur Crime News: नागपुर में मिला 19 साल की युवती का शव, हत्या के आरोप में ज्वैलरी शॉप का मालिक और वर्कर गिरफ्तार