Who Is Anjali Merchant Majithia: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की जितनी चर्चा देश में हुई, उतनी ही उनकी साली को लेकर भी बज सोशल मीडिया पर देखने को मिला. 3 मार्च, 2024 को इवेंट के निपटने के बाद अंबानी और मर्चेंट परिवार के लोगों की भी तस्वीरें आईं, जिनमें अनंत अंबानी की होने वाली बड़ी साली अंजलि मर्चेंट मजीठिया भी हैं.

  


इसको बाद अंजलि मर्चेंट को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि वो किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं है. लोग सवाल करने लगे कि आखिर अंजलि मर्चेंट  कौन हैं? इसमें सामने आया कि अंजलि मर्चेंट  की शादी 4 साल पहले हुई थी. साल 2020 मेंउनका रिश्ता अमन मजीठिया के साथ हुआ था, जो कि जाने-माने कारोबारी हैं.


अंजलि मर्चेंट कौन हैं?
साल 1989 में अंजलि मर्चेंट मुंबई में जन्म हुआ था उन्होंने गुजरात के कच्छ में कैथड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से स्कूलिंग की है. अंजलि मर्चेंट इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल में बबसैन कॉलेज से बीएससी की और उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की.  


अंजलि मर्चेंट का करियर कैसा रहा?
अंजलि मर्चेंट ने अपने करियर की शुरुआत Publicis में साल 2006 में एडवरटाइजिंग इंटर्न के रूप में की थी. उन्होंने फिर Merk में 2009 में इंटर्नशिप की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और  2012 में पिता वीरेन ए मर्चेंट (एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ ) के बिजनेस में कदम रखा. फिर वो 2021 में एनकॉर हेल्थकेयर और माइलॉन मेटल्स के डायरेक्टर का पद संभाला. 


राधिका मर्चेंट और अंजलि मर्चेंट का रिश्ता कैसा है?
राधिका मर्चेंट और अंजलि मर्चेंट एक दूसरे के काफी करीब. इस कारण दोनों आए दिन एक साथ दिखते हैं. एक मार्च को शुरू हुए तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी दोनों बहन कई मौकों पर साथ और खुश दिखीं. 


प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी जैसी हस्तियों के साथ-साथ बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, गौतम अडाणी, एन चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और अजय जैसे कारोबारी दिग्गज भी समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा पॉप म्यूजिक की दुनिया में सबसे बड़ी हस्तियों में से एक रिहाना ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में परफॉर्म किया. 


ये भी पढ़ें- Anant Ambani Watch: अनंत अंबानी ने जो घड़ी पहनी थी जानिए उसकी कीमत, कंपनी एक साल में बनाती है सिर्फ 5300 घड़ियां