Thane Police News: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दसअसल, पुलिस ने यहां एक गोदाम से 99.44 लाख रुपये के कपड़ों की चोरी के मामले को पानी की खाली बोतल से सुलझा लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. भिवंडी जोन के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले ने शनिवार को मीडियो को बताया कि आठ जनवरी को चोरी हुई थी. यह चोरी भिवंडी शहर स्थित गोदाम में हुई थी, जिसके बाद लोगों ने थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि घटना स्ठल पर पानी के खाली बोतल और चिप्स के खाली पैकेट भी मिले थे. इस आधार पर गोदाम में मिली पानी की बोतलों पर लगे लेबल पास के एक होटल में पानी की बोतलों पर लगे लेबल से मेल खा रहे थे.


पुलिस ने ऐसे लगाया आरोपी का पता


पुलिस ने जांच टीम बनाकर इलाके का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया और गहनता से जांच की. पुलिस ने बताया कि घटना स्ठल पर पानी के खाली बोतल और चिप्स के खाली पैकेट भी मिले थे. इस आधार पर गोदाम में मिली पानी की बोतलों पर लगे लेबल पास के एक होटल में पानी की बोतलों पर लगे लेबल से मेल खा रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी जांच के आधार पर एक व्यक्ति को होटल से पानी का बोतल खरीदते देखा गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए. पुलिस ने आरोपी की कही बातों के आधार पर कपड़ों का पूरा भंडार बरामद कर लिया है. 


ये भी पढ़ें-


Mumbai: मुंबई के लोगों पर महंगाई की मार! 90 रुपये दर्जन बिक रहा अंडा, टूटे सभी रिकॉर्ड