Navi Mumbai Crime News: नवी मुंबई में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोज चोरी-छिनाछपटी की खबरें आ रही हैं. आलम ये है कि बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नवी मुंबई (Navi Mumbai) के पनवेल (Panvel) से सामने आया है. यहां दो बदमाशों ने पैसेंजर बनकर एक ऑटोरिक्शा चालक से सोने की चेन औ 15 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.


आरोपियों ने ऑटो चालक को कुछ ड्रिंक किया था ऑफर
पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश पनवेल में कलामबोली पहुंचने के लिए ऑटोरिक्शा में यात्रा बनकर सवार हुए थे, लेकिन ट्रांजिट के दौरान, उन्होंने ऑटोरिक्शा चालक को कुछ सॉफ्ट ड्रिंक ऑफर किया. इसके बाद आरोपियों ने ऑटोरिक्शा चालक की 73 हजार रुपये की सोने की चेन और 15,000 रुपये लूट लिए और फरार हो गए.


पुलिस ने आरोपियों की पकड़ के लिए शुरू किया तलाशी अभियान
घटना 6 अगस्त की दोपहर करीब 12.30 बजे की है. वहीं बदमाशों द्वारा ऑफर किए गए ड्रिंक को पीने से ऑटो रिक्शा चालक बेहोश हो गया था उसे घटना के दो दिन बाद गांधी अस्पताल, पनवेल में होश आया. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित ने गुरुवार को दोनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी. वहीं पीड़ित ऑटोरिक्शा चालक मारुति म्हात्रे (45) निवासी करंजदे, पनवेल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए।पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Corona update मुंबई में डरा रहे हैं कोरोना के बढ़ते मामले, बीते 24 घंटे में फिर 1 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, दो की हुई मौत


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, फटाफट चेक कर लें आज महानगर में कितना महंगा हुआ तेल?