Mumbai Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून की रफ्तार पर अब ब्रेक लग गया है हालांकि कई राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) सहित कई जिलों भी भी बरसात हो रही है. मुंबई महानगर में रविवार को भी मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस वजह से कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया और ट्रैफिक व्यवस्था भी पटरी से उतर गई. बारिश की वजह से लोकल सेवा भी प्रभावित हुई, वहीं मौसम विभाग ने मुंबई सहित आसपास के जिलों के लिए आज भी बारिश की संभावना जताई है.


मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज, 19 सितंबर, सोमवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान महानगर के तमाम इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं कल यानी 20  सितंबर और 21 सितंबर को भी  मुंबई में बादल छाए रहने के साथ हल्क बारिश की संभावना है. 22 सितंबर को यहां बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. जबकि 23 और 24 सितंबर को शहर में अच्छी बारिश होगी. जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.




मुंबई के कई निचले इलाकों में भरा पानी
वहीं मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से की निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है. रविवार को भी मध्यम बारिश हुई जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: मलाड में स्कूल की लिफ्ट में फंसने से शिक्षिका की हुई मौत, 2 महीने पहले ही हुई थी ज्वाइनिंग


Mumbai News: मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के पुलों पर रात के समय नहीं जलती स्ट्रीट लाइट, जानिए- क्या है बड़ी वजह