Mumbai News: शहर की सड़कों पर कारों की संख्या को कम करने के लिए, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई ट्रांसपोर्ट (BEST) अक्टूबर के मध्य तक एक प्रीमियम बस सेवा शुरू करने जा रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम के ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग, बेस्ट के जनरल मैनेजर लोकेश चंद्र ने कहा कि लॉन्च नवरात्रि के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से सर्टिफिकेशन मिलने में देरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. ये सर्टिफिकेशन इसलिए अनिवार्य है क्योंकि ये इलेक्ट्रिक बसें हैं.


चलो ऐप’ के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं
उन्होंने कहा कि यूजर्स मौजूदा ‘चलो ऐप’ के माध्यम से अपने टिकट बुक कर सकेंगे. उन्होंने आगे कहा, “प्रीमियम बस सेवा दिसंबर तक बेड़े में 100 बसों के साथ चलेगी. 2023 तक, संख्या को बढ़ाकर 1,000 बसें कर दी जाएंगी.” यह सेवा मुख्य रूप से उन क्षेत्रों से उपलब्ध होगी, जिनमें कॉर्पोरेट कार्यालय हैं, जैसे बीकेसी से ठाणे और पवई. चंद्रा ने कहा, “एक बस में 50 से 90 यात्री सवार होते हैं. अगर ऑटो-मैटिक कार यूजर्स बेस्ट बसों में शिफ्ट हो जाते हैं, तो हम सड़क ऑक्यूपेंसी को कम कर रहे हैं जो ट्रैफिक का एक प्रमुख कारण है.


ऑफिस यूज के लिए इलेक्ट्रिक कारों को किया गया है शुरू
इस बीच, इस नवरात्रि पर बेस्ट ने ऑफिस यूज के लिए इलेक्ट्रिक कारों को भी शुरू दिया है. चंद्रा ने कहा, 'हमने डीजल कारों से ईवी पर स्विच किया है. ऑफिस यूज के लिए 100 से अधिक ईवी हैं. पहले डीजल कारों पर सालाना 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाते थे, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों ने इसे घटाकर करीब 6 करोड़ रुपये कर दिया है. इससे पहले BEST ने जनता के लिए 400 EV बसें पेश की थीं.


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना, जानिए- मौसम का ताजा अपडेट


Mumbai Covid-19: मुंबई में त्योहारों की खुशियों में पड़ सकता है खलल, बीते 24 घंटे में कोरोना के 150 से ज्यादा नए मामले दर्ज