Mumbai News: मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसमी बीमारियां भी बढ़ गई हैं. बीएमसी (BMC) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल स्वाइन फ्लू (Swine Flu)के मामले तीन गुना बढ़ गए हैं वहीं COVID-19 का खतरा अभी भी बना हुआ है. इतना ही नहीं गैस्ट्रो और डेंगू के मामले भी पिछले साल की जुलाई के आंकड़ों की तुलना में इस साल लगभग दोगुने हो गए हैं.


क्या हैं डेंगू, मलेरिया और गैस्ट्रो के लक्षण
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सर जेजे अस्पताल के मेडिसिन विभाग के यूनिट हेड डॉ मधुकर गायकवाड़ ने कहा, “मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है, और पिछले कुछ दिनों में हम कई डेंगू, मलेरिया और गैस्ट्रो के मामले देख रहे हैं. तेज बुखार, तेज सिरदर्द और शरीर में दर्द डेंगू के लक्षण हैं, जबकि मलेरिया से पीड़ित मरीजों को ठंड के साथ बुखार होता है. गैस्ट्रो के रोगियों को दस्त, पेट दर्द और उल्टी होती है.


पिछले साल के मुकाबले इस साल कितने बढ़े मामले
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) महामारी विज्ञान सेल की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2021 में, शहर में डेंगू के 28 मामले, गैस्ट्रो के 294 मामले और स्वाइन फ्लू के 21 मामले सामने दर्ज किए गए थे. वहीं इस साल जुलाई में (24 तारीख तक) शहर में डेंगू के 50 मामले, गैस्ट्रो के 524 मामले, स्वाइन फ्लू के 62 मामले सामने आए हैं.


बाहर की चीजे खाने से करें परहेज
बीवाईएल नायर अस्पताल के डीन और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ प्रवीण राठी ने कहा, “गैस्ट्रो से पीडित मरीजों में से लगभग 20 प्रतिशत को भर्ती होने की जरूरत पड़ती है. इसे ठीक होने में 3 से 4 दिन लगते हैं, इसलिए लोगों को सलाह है कि बाहर का खाना और पानी पीने से बचें.


स्वाइन फ्लू के मामलों में हो रहा इजाफा
वहीं डॉक्टरों के मुताबिक एच1एन1 या स्वाइन फ्लू के मामलों में इजाफा हो रहा है. पिछले 15 दिनों में ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर मामले हल्के और रोगसूचक हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. डॉक्टरों के मुताबिक औसतन, हर दिन कम से कम एक मरीज पॉजिटिव मिल रहा है र डेंगू के छिटपुट मामले भी सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Mumbai Covid-19:मुंबई में कोविड-19 के मामलों में फिर आया उछाल, पिछले 24 घंटे में 263 नए मामले दर्ज, 1 की हुई मौत


Mumbai Rain: मुंबई में जुलाई के आधे से ज्यादा महीने में हुई भारी बारिश, मंगलवार का दिन रहा पहला ड्राई डे