Traffic Police in Mumbai Railway: मुंबई के रेलवे में भी अब ट्रैफिक पुलिस होगी. दरअसल मुंबई रेलवे में ट्रैफिक पुलिस की यूनिट खोली गई है. इस यूनिट का ऑफिस दादर में बनाय़ा गया है. गौरतलब है कि रेलवे की ट्रैफिक यूनिट में एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर समेत कुल 62 लोग है. रेलवे की ट्रैफिक पुलिस मुंबई और आसपास के टर्मिनस पर रहेगी.

मुंबई पुलिस जैसी है रेलवे ट्रैफिक पुलिस की यूनिफॉर्म

वहीं एनबीटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जीआरपी के इंस्पेक्टर प्रदीप खेडकर ने बताया कि रेलवे की ट्रैफिक पुलिस की यूनिफॉर्म भी मुंबई पुलिस के जैसी ही है. फर्क सिर्फ इतना है कि रेलवे की ट्रैफिक पुलिस की कैप पर मुंबई रेलवे लिखा हुआ है. खेडकर के अनुसार मुंबई और आसपास जितने भी टर्मिनस है वहां रेलवे की ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. रेलवे की ट्रैफिक यूनिट में कुल 62 लोगों की भर्ती हुई है. इनमें 59 सिपाही हैं और बाकी तीन में एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर रखे गए हैं. रेलवे की ट्रैफिक पुलिस को दिन-रात की शिफ्ट में ड्यूटी करनी होगी.

कहां तक तैनात रहेगी रेलवे की ट्रैफिक पुलिस

गौरतलब है कि मुंबई में सीएसटी, मुंबई सेंट्रल, बांद्रा और कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनस है, जबकि कल्याण में भी बहुत सी मेल गाड़ियां भी रूकती हैं. रेलवे की ट्रैफिक पुलिस रेलवे टर्मिनस के बाहर की उस सीमा तक मौजूद रहेगी जो रेलवे पुलिस के अंडर आती है.

रेलवे में क्यों तैनात की गई ट्रैफिक पुलिस

वहीं एक अधिकारी ने बताया कि मेल गाड़ियों से या उससे जाने वाले यात्रियों की वजह से टर्मिनस के बाहर टैक्सी, ऑटो आते और खड़े रहते हैं. कई बार टर्मिनस के बाहर ट्रैफिक भी जाम हो जाता था. वहीं कई बार टैक्सी चालकों की मनमानी भी रहती थी. इन्ही सब कारणो की वजह से रेलवे पुलिस कमिश्नर ने फैसला किया कि मुंबई और पास के सभी टर्मिनस के बाहर रेलवे की ट्रैफिक पुलिस तैनात जाएगी. प्रदीप खेडकर ने बताया कि 2015 तक रेलवे की ट्रैफिक पुलिस तैनात थी लेकिन बाद में ये बंद कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें

Mumbai News: बीजेपी की BMC से मांग- CDS बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए नए बोरिवली फ्लाईओवर का नाम