CDS Bipin Rawat News: मुंबई के बोरीवली में फ्लाईओवर बनाया गया है. वहीं इस नवनिर्मित फ्लाईओवर को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. दरअसल बीजेपी ने मांग की है नए फ्लाईओवर का नाम दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए. सोमवार को, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त नगर आयुक्त पी वेलरासु से मुलाकात की और उन्हें भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा लिखित एक पत्र सौंपा, जिसमें फ्लाईओवर का नाम रावत के नाम पर रखने के लिए कहा गया है.


भाजपा प्रवक्ता भालचंद्र शिरसत ने क्या कहा?


भाजपा प्रवक्ता भालचंद्र शिरसत ने सोमवार को कहा, “इस फ्लाईओवर के काम की सबसे पहले सिफारिश की गई और उसके बाद सांसद गोपाल शेट्टी ने काम किया. अब जब यह पूरा हो गया है...सांसद गोपाल शेट्टी ने मांग की है कि इसे तत्काल यातायात के लिए खोला जाए. आने वाले बरसात के मौसम में इस फ्लाईओवर से यात्रियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.”


फ्लाईओवर के उद्घाटन के लिए पूर्व सीएम फडणवीस को भी आमंत्रित किया जाए- शेट्टी


वहीं शेट्टी ने मांग की है कि फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ आमंत्रित किया जाए. बता दें कि फ्लाईओवर से आर एम भट्टद मार्ग और एस वी रोड जंक्शन के बीच ट्रैफिक का फ्लो आसान हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


Vegetables Price in Mumbai: मुंबई में टमाटर और नींबू के दाम 50 रुपये के पार, यहां चेक करें सभी सब्जियों की ताजा रेटलिस्ट


महंगाई के बीच मुंबई में अभिभावकों को लगेगा बड़ा झटका, किराए में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेंगे स्कूल बस संचालक