Mumbai News: मुंबई में मध्य रेलवे के एक रूट पर तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार की सुबह लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.इसके बाद मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कुछ ट्रेनें देरी से चलीं. वहीं ट्रेन सेवा प्रभावित होने से मुंबई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई. बता दें कि दादर रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब छह बजे सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी आ गई थी जिसकी वजह से ट्रेन सेवा पर असर पड़ा था.


तकनीकी खराबी की गई दूर
वहीं मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ‘‘ मेन लाइन पर सुबह करीब छह बजे से ट्रेन सेवाओं में विलंब है,’’ उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी को सुबह करीब साढ़े आठ बजे दूर कर लिया गया था.लेकिन, बंचिंग के कारण मेन लाइन पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं."



मुंबई लोकल ट्रेनों में रोज 40 लाख यात्री सफर करते हैं
कुछ यात्रियों ने कहा कि मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर उपनगरीय सेवाएं, जो दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) को ठाणे, कसारा और खोपोली से जोड़ती हैं, कम से कम 30 मिनट की देरी से चल रही थीं. बता दें कि सेंट्रल रेलवे द्वारा संचालित लोकल ट्रेनों में रोजाना करीब 40 लाख लोग यात्रा करते हैं. वहीं सीआर मेन लाइन (सीएसएमटी से कसारा/खोपोली), हार्बर लाइन (सीएसएमटी से गोरेगांव/पनवेल), ट्रांस-हार्बर लाइन (वाशी-ठाणे/पनवेल) और बामडोंगरी-बेलापुर/सीवुड सहित अपने विभिन्न मार्गों पर 1,810 उपनगरीय सेवाएं संचालित करता है. 


ये भी पढ़ें


Vande Bharat Express: मुंबई-गांधीनगर के बीच सफर करना होगा अब बेहद आसान, इस तारीख से शुरू हो रही है 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन


Mumbai News: 28 सितंबर से शुरू हो जाएगा दीनानाथ मंगेशकर संगीत महाविद्यालय, जानिए- हर साल कितने छात्र ले सकेंगे एडमिश